क्लाथा में स्वाइन फ्लू का मरीज

By: Sep 3rd, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब – पांवटा साहिब नगर के साथ लगते रामपुरघाट क्षेत्र में स्वाइन फ्लू का मामला सामने आने के बाद इसकी दस्तक गांव में भी सुनाई देने लगी है। उपमंडल के गिरिपार के आंजभौज क्षेत्र के दुर्गम गांव क्लाथा में भी स्वाइन फ्लू का एक मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से गांव का सुरेंद्र सिंह पुत्र जीत सिंह बीमार था। उसको भूख नहीं लगने, जोड़ों में दर्द व पसीना आने की शिकायत थी। परिजन उसको पहले हर्बटपुर मसीही अस्पताल में ले गए। वहां पर डाक्टरों ने उसका इलाज किया, लेकिन आराम नहीं मिलने पर जब डाक्टरों ने उसके खून के नमूनों की जांच की तो स्वाईन फ्लू के लक्षण पाए गए। डाक्टरों ने उसे देहरादून रैफर कर दिया। अब वह देहरादून के प्रेमसुख अस्पताल में भर्ती है। इस अस्पताल के डा. आशुतोष माथुर ने बताया कि बीमार युवक में सवाइन फ्लू के लक्षण हैं। उनका इलाज किया जा रहा है। दूसरी और स्वाइन फ्लू की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी है। अब चिकित्सक निजी अस्पताल से रिपोर्ट हासिल करेगी। उधर, इस बारे में बीएमओ राजपुर डा. श्याम लाल वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों से उनको जानकारी मिली है। अस्पताल से रिपोर्ट मिलने के बाद परिजनों को भी दवाइयां दी जाएंगी। अभी तक उनके पास रिपोर्ट नहीं आई है। मामले पर नजर रखी जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App