खुद कमाई, ठीकरा केंद्र के सिर

By: Sep 21st, 2017 12:06 am

महंगे पेट्रोल-डीजल पर वित्त मंत्री जेटली का विपक्षी राज्यों सरकारों पर पलटवार

NEWSनई दिल्ली— डीजल-पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर विपक्ष के हमले झेल रही सरकार ने बुधवार को तीखा पलटवार किया। कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्र द्वारा लिए गए फैसलों की जानकारी देने के लिए बुलाई गई प्रेस कान्फ्रेंस में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि महंगाई का शोर मचाने वाली कांग्रेस और लेफ्ट की सरकारें पेट्रोल पर टैक्स से कमाई कर रही हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या ये राज्य सरकारें पेट्रोल पर केंद्रीय टैक्स से अपना हिस्सा नहीं लेंगी। पेट्रोल की महंगाई से जुड़े सवाल के जवाब में जेटली ने कहा कि पेट्रोल का बार-बार जिक्र आ रहा है, जहां विपक्षी दलों की राज्यों में सरकारें हैं, वे कितना टैक्स ले रही हैं। याद रहे दो साल पहले जब तेल कंपनियां हर 15 दिन पर कीमतों की समीक्षा करती थीं तो कई बार कीमतें कम करती थीं, लेकिन जितना हम कम करते थे, उसी दिन शाम को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल में उतना ही वैट बढ़ा दिया जाता था, जो केंद्र को भी टैक्स आता है, पेट्रोल से उसका 42 प्रतिशत राज्यों को जाता है तो कांग्रेस और सीपीएम की सरकारें बता दें कि उन्हें टैक्स नहीं चाहिए केंद्र से। पेट्रोल पर टैक्स घटाने की संभावना को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि आपको कई फैक्टर कंसिडर करने पड़ेंगे। इस वक्त अमरीका में जो तूफान आए, उससे विश्व की रिफाइनिंग कपैसिटी कम हुई है। इस वजह से डिमांड-सप्लाई चेन गड़बड़ हुई है। यह अस्थायी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App