गगरेट के राहुल जसवाल सेना में लेफ्टिनेंट

By: Sep 13th, 2017 12:03 am

newsगगरेट — विधानसभा क्षेत्र गगरेट के जाड़ला कोयड़ी गांव के एक बहादुर बेटे ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का रैंक हासिल कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। बीटेक के बाद राहुल जसवाल अगर चाहता तो किसी मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी कर लाखों रुपए पगार हासिल कर सकता था, लेकिन देशभक्ति के जज्बे के साथ सैनिक पृष्ठभूमि के परिवार के पैदा हुए राहुल जसवाल ने देश सेवा को तरजीह देते हुए भारतीय सेना को चुना। उसकी इस उपलब्धि पर समूचे क्षेत्र में राहुल की भूरि-भूरि प्रशंसा हो रही है। राहुल जसवाल के पिता कै. अमरजीत सिंह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि नाना जी कै. तिलक राज भी भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं। लेफ्टिनेंट राहुल जसवाल ने बताया कि जब वह पिता के कंधे पर स्टार चमकते देखता तो वह भी इससे बहुत प्रभावित होता था और उसने भारतीय सेना में जाने की ठान ली। बीटेक के बाद उसने सीडीएस डायरेक्ट एंट्री से प्रवेश पाया और नौ सितंबर को उसे लेफ्टिनेंट का रैंक प्राप्त हुआ है। राहुल जसवाल के जीजा भी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात हैं। राहुल जसवाल ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, नाना-नानी व बहन-जीजा जी को दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App