गिरिपार को नहीं मिला जनजातीय दर्जा

By: Sep 14th, 2017 12:05 am

मोदी सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले पूरा करना था वादा

नौहराधार— केंद्रीय जनजातीय मंत्री जुओल आराम पांच मई को हरिपुरधार मेले के समापन अवसर पर एक बड़ी घोषणा की थी। उन्होंने ऐलान किया किया था कि प्रदेश मे विधानसभा चुनाव से पहले गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा प्रदान किया जाएगा। उनके इस बड़े ऐलान से समूचे गिरिपार क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई थी। उस दौरान लोगों में इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर थी कि मोदी सरकार के मंत्री, जो वादा करते हैं वह उसे पूरा करते हैं। भरोसा था कि केंद्रीय मंत्री इस मामले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष रखकर जल्द ही सारी औपचारिकताएं पूरी करके चुनाव से पहले इसकी अधिसूचना जारी करवाएंगे। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है लोगों की उम्मीद भी धीरे-धीरे कम होती जा रही है। यह मामला गिरिपार क्षेत्र के करीब दो करोड़ 80 हजार लोगों से सीधा जुड़ा है। इस मांग को लेकर गिरिपार क्षेत्र के हर वर्ग के लोग दिल्ली प्रधानमंत्री से मिल चुके हैं। पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिहं से भी मिल चुके हैं परंतु खाली आश्वासन ही मिलते आए है। यदि केंद्रीय मंत्री लोकसभा चुनाव से पहले की घोषणा करते, तो लोग अभी इंतजार न करते परंतु मंत्री ने इसे विधानसभा चुनाव से पहले पूरी करने की घोषणा की थी। लोकसभा चुनाव तक इतना इंतजार गिरिपार क्षेत्र के लोग आसानी से कर सकते थे,फिर विधानसभा चुनाव में भाजपा को फायदा था, परंतु अब चुनाव भी नजदीक आ रहे हैं। इसका नुकसान भाजपा को उठाना पड़ सकता हैं। क्योंकि घोषणा इस विधानसभा चुनाव से पहले पूरी करने की थी। यदि घोषणा पूरी होती है, तो इसका भाजपा को सीधा फायदा है। जिला हाटी समुदाय के अध्यक्ष डाक्टर अमीचंद कमल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आवश्वासन दिया है कि शीघ्र ही गिरिपार क्षेत्र जनजातीय घोषित हो जाएगा ।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App