घड़सी पंचायत के विकास पर खर्चे 60 लाख रुपए

By: Sep 25th, 2017 12:05 am

बीबीएन —  दून विधायक चौधरी राम कुमार ने कहा कि घड़सी पंचायत में पिछले साढे़ चार सालों में 60 लाख रुपए विकास कार्यों पर खर्च किए गए हैं। उक्त शब्द दून विस क्षेत्र के विधायक ने विधायक आप के द्वार कार्यक्रम के दौरान घड़सी ब्राह्मणा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहे। विधायक ने इस दौरान ग्राम पंचायत में करवाए गए विकास कार्यों को लेकर एक श्वेत पत्र भी जारी किया। इससे पहले विधायक का ग्राम पंचायत क्षेत्र में पधारने पर ग्रामीणों ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया और पंचायत में करवाए गए विकास कार्यों के लिए आभार जताया। चौधरी राम कुमार ने कहा कि उन्होंने दून विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्र में विकास को एक समान तरजीह दी है,दून की जनता जानती है कि राम कुमार रोजाना 18 घंटे उनके बीच रहकर सेवा कर रहा है। उन्होंने कहा कि दून को आर्दश विधानसभा क्षेत्र बनाने के मकसद से वह दिन रात प्रयास कर रहे है।  दून विधायक के सामने ग्रामीणों ने शिमला संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद पर दून विधानसभा क्षेत्र से भेदभाव का भी आरोप जड़ा और कहा कि भाजपा सांसद ने लोक सभा चुनावों में वोट बटोरने के बाद दून हलके की पंचायतों के लिए कुछ नहीं किया। जनता आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपाइयों को इस भेदभाव का मुहंतोड़ जवाब देगी। इस दौरान ग्रामीणों ने क हा कि पंचायत में दून विधायक ने दिल खोलकर पैसा दिया है, जिसके लिए वे उनके आभारी हैं। दून विधायक चौधरी राम कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि गंबर खड्ड से 28 करोड़ रुपए की उठाऊ सिंचाई योजना प्रस्तावित है, जिसकी डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए विभाग को भेज दी है, इस परियोजना से घड़सी पंचायत लाभांवित होगी। इस दौरान ग्राम पंचायत घड़सी के प्रधान इंद्र ठाकुर, उपप्रधान सुनील शर्मा, बीडीसी सदस्य मीरा देवी, बीडीसी सदस्य शकुंतला देवी, सीता देवी, शीला देवी, मनोरमा, लक्ष्मी रमन शर्मा,  मदन देव भारद्वाज, राम प्रताप, जयप्रकाश, योग राज,रामजी दास, नरेश व सोनू पंडि़त सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App