घुमारवीं अस्पताल को 100 बिस्तरों की सौगात

By: Sep 22nd, 2017 12:07 am

घुमारवीं में ओपीडी ब्लॉक के भवन के शुभारंभ पर स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ने किया ऐलान

newsघुमारवीं – सिविल अस्पताल घुमारवीं को 100 बिस्तरों की सौगात मिलेगी। यह आश्वासन गुरुवार को घुमारवीं पहुंचे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, राजस्व एवं विधि मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने दिया।  कौल सिंह ठाकुर ने गुरुवार को सिविल अस्पताल घुमारवीं में 3.20 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किए गए ओपीडी ब्लॉक के भवन का शुभारंभ किया। इससे अब सिविल अस्पताल घुमारवीं में आने वाले मरीजों को एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं मिलेंगी। श्री ठाकुर ने कहा कि शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अच्छी व बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास किए गए हैं और सिविल अस्पताल घुमारवीं में भी मरीजों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। मरीजों को 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं और पिछले पौने पांच सालों के दौरान 125 नए स्वास्थ्य संस्थान खोले अथवा स्तरोन्नत किए गए हैं। इसमें 40 प्राथमिक स्वास्थ्य संस्थानों को स्तरोन्नत  कर सामुदायिक स्वास्थ्य सस्ंथान, 32 सामुदायिक संस्थानों को सिविल अस्पताल का दर्जा दिया गया है। इसमें दस स्वास्थ्य संस्थान घुमारवीं क्षेत्र के लिए भी स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 750 नए बिस्तरों को जोड़ा गया है और 625 डाक्टरों तथा 1100 स्टाफ  नर्सों की नई भर्ती कर स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने का प्रयास किया है। इस मौके पर मुख्य संसदीय सचिव राजेश धर्माणी ने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत किए गए नए छह स्वास्थ्य उपकेंद्रों को खोलने, तीन स्वास्थ्य उपकेंद्रों को स्तरोन्नत कर स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा देने तथा एक स्वास्थ्य केंद्र को स्तरोन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिलने से इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं और सुदृढ़ हुई हैं। कार्यक्रम में संवेदना चैरिटेबल सोसायटी के माध्यम से दाबला, कोठी, घुमारवीं, सेऊ, लुहारवीं तथा पट्टा पंचायतों के 43 महिला मंडलों को 20-20 हजार रुपए के हिसाब से आठ लाख 60 हजार रुपए के प्रेशर कुकर, वाटर फिल्टर, कुर्सियां, टेबल, जग, गिलास, पतीले, चम्मच तथा अन्य सामान भी वितरित किया गया। इस मौके पर सीएमओ डा. वीके चौधरी, बलविंदर कुमार, विजय शर्मा, राजेश शर्मा, केके शर्मा, भावना ठाकुर, होशियार सिंह चंदेल, सोनिका धर्माणी, रविंद्र सिंह, अंजना धीमान आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App