चुनावी छाया में सौगातों की बरसात

By: Sep 21st, 2017 12:10 am

ताबड़तोड़ उद्घाटन-शिलान्यास कर रहे सीएम, किन्नौर से कांगड़ा तक लग रहे पत्थर

newsशिमला— विधानसभा चुनाव से पहले सरकार मतदाताओं को रिझाने में जुटी है। प्रदेश भर में ताबड़तोड़ उद्घाटन और शिलान्यास किए जा रहे हैं। इन उद्घाटनों और शिलान्यासों के जरिए सरकार अपने आखिरी दौर में वोट बैंक को पक्का करने की कोशिश कर रही है। सितंबर की शुरुआत से अभी तक मुख्यमंत्री ने कम से कम 200 से ज्यादा योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कर दिए हैं। यही नहीं, जहां पर मुख्यमंत्री को जाने का समय नहीं लग पा रहा है वहां पर तो ऑनलाइन ही शिलान्यास व उद्घाटन हो रहे हैं। तीन सितंबर को सीएम ने नादौन व सुजानपुर के दौरे किए और वहां पर करोड़ों की योजनाएं जनता को समर्पित कीं। छह  सितंबर को मुख्यमंत्री ने ददाहू में डिग्री कालेज की घोषणा की, वहीं श्रीरेणुकाजी में 60 करोड़ की योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। सात सितंबर को मुख्यमंत्री ने रोनहाट में कालेज खोले जाने की घोषणा की, जबकि आठ को सीएम तलवाड़ा पहुंचे और यहां महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद कई योजनाएं जनता को सौंपीं। नौ सितंबर को भी इन्हीं क्षेत्रों में उनके कार्यक्रम थे। दस सितंबर को मुख्यमंत्री रामपुर क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे, जहां पर दो जगहों पर जनसभा करने के साथ सीएम ने अस्पताल व स्कूल भवनों के शिलान्यास किए। निरमंड में 50 बिस्तरों के अस्पताल का उद्घाटन किया गया। इसके बाद 13 सितंबर को सीएम ने शिमला के ढली में हेलिपोर्ट का नींव पत्थर रखा, वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ करोड़ों की स्वास्थ्य योजनाओं की शुरुआत कीं। 15 सितंबर को मुख्यमंत्री ने चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में 56 करोड़ की योजनाएं जनता को समर्पित कीं। 17 सितंबर को मुख्यमंत्री ने रोहडू विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान 116 करोड़ रुपए की योजनाओं के उद्घाटन किए। संदासू में सिविल अस्पताल, किसान भवन भी लोगों को समर्पित किए। 18 सितंबर को मुख्यमंत्री ने पनारसा कालेज का नींव पत्थर रखा, वहीं  वोल्वो बस सेवा भी शुरू की। इसी दिन कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए किए गए, जिन पर तुरंत अधिसूचनाएं भी प्रकाशित होनी शुरू हो चुकी हैं।

आचार संहिता से पहले सब कुछ निपट जाए

चुनाव आचार संहिता लागू होने को अभी कुछ दिन शेष हैं और सरकार चाहती है कि अधिक से अधिक शिलान्यास व उद्घाटन इस दौरान कर दिए जाएं। मुख्यमंत्री जहां अपने स्तर पर सभी योजनाओं का श्रीगणेश कर मतदाताओं को लुभाने में जुटे हैं, वहीं मंत्री भी विभागीय स्तर की योजनाएं जनता को समर्पित कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App