चुनावी वेला में नड्डा का सियासी दांव

By: Sep 13th, 2017 12:04 am

आज शिमला से करेंगे मेडिकल कालेजों, मातृ-शिशु केंद्रों का शिलान्यास

NEWSबिलासपुर— बेशक बिलासपुर के कोठीपुरा में एम्स के शिलान्यास में अभी तक सियासी पेंच फंसा हो, लेकिन नाहन और चंबा मेडिकल कालेजों के शिलान्यास कार्यक्रम फाइनल हो गए हैं। प्रदेश को ये सौगातें एक ही दिन शिमला से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा देने जा रहे हैं। शिमला में बुधवार को करोड़ों की लागत के इन महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्टों के साथ-साथ प्रस्तावित मातृ-शिशु केंद्रों का शिलान्यास भी किया जाएगा। दिल्ली स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय से उनका टूअर प्रोग्राम मंगलवार को फाइनल हो गया है। तय हुए शेड्यूल के मुताबिक श्री नड्डा हिमाचल के एकदिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इसके तहत शिमला में नेशनल हैल्थ मिशन के तहत खुलने वाले मातृ-शिशु केंद्रों के ब्लॉक का शिलान्यास करने के अलावा ऑनलाइन ही डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन, पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय चंबा और लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज नेरचौक का शिलान्यास करेंगे। शेड्यूल के तहत वह बुधवार सुबह 7:55 पर नई दिल्ली से फ्लाइट पकड़ेंगे और 9:05 पर चंडीगढ़ पहुंचेंगे। जहां से उनका सड़क मार्ग के जरिए शिमला के पीटरहाफ में साढ़े बारह बजे पहुंचने का कार्यक्रम है। शिलान्यास करने के बाद चंडीगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे।

एम्स के शिलान्यास पर केंद्र का रुख साफ नहीं

एम्स के शिलान्यास में विलंब को लेकर बिलासपुर की जनता भड़क उठी है और ‘जागो बिलासपुर जागो’ मंच के बैनर तले क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार का भी अभी तक एम्स के प्रति रुख साफ नहीं दिख रहा। यदि कोड ऑफ कंडक्ट लगने से पूर्व शिलान्यास नहीं होता है तो चुनाव में बिलासपुर जिला में भाजपा को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App