छुट्टी और रात को न हों बीमार

By: Sep 25th, 2017 12:05 am

मंडी —  अगर आपको बीमार पड़ना है तो कम से कम छुट्टी के दिन न हों और रात के समय भी नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि नेरचौक मेडिकल कालेज से अटैच हो चुके जोनल अस्पताल मंडी में कम से कम उसी समय आपको किसी भी विशेषज्ञ चिकित्सक की सेवाओं नहीं मिलेंगी। कहने के लिए तो नेरचौक मेडिकल कालेज से अटैच होने के बाद डाक्टरों की संख्या करीब 100 हो गई है, लेकिन छुट्टी के दिन मंडी अस्पताल में मात्र दो ही डाक्टर सेवाएं देते हैं। अस्पताल में मेडिसिन डिमापर्टमेंट, गायनी, पीडियाट्रिश्यिन, आर्थो, सर्जरी में किसी भी वेशेषज्ञ चिकित्स्क की सेवाएं मरीजों को नहीं मिलती हैं। हैरानी की बात है कि जोनल अस्पताल मंडी को नेरचौक मेडिकल कालेज से अटैच कर दिया गया है, लेकिन छुट्टी के दिन यहां सीएचसी और पीएचसी जैसे दो ही डाक्टर मिलते हैं। मरीजों का भी कहना है कि इतने बड़े अस्पताल में यह कैसी व्यवस्था है कि छुट्टी के लिए और रात के समय में मात्र दो ही डाक्टरों के सहारे अस्पताल को छोड़ दिया जाता है। यहां बता दें कि मंडी अस्पताल में छुट्टी या रात के समय कोई एमर्जेंसी केस आता है तो डाक्टरों को नेरचौक से ऑनकॉल मंडी बुलाया जाता है। ऐसे में 12-14 किलोमीटर का सफर तय कर जब तक डाक्टर अस्पताल पहुंचते हैं तो मरीज दर्द से करहाते रहते हैं। यही नहीं, ऑन कॉल पर विशेषज्ञ डाक्टरों को बुलाने की भी तीन व्यवस्थाएं। पहली कॉल पर अस्सिटेंट प्रोफेसर पहुंचते हैं, दूसरी कॉल में असोसिएट प्रोफेसर, जबकि तीसरी कॉल पर प्रोफेसर मरीज को देखने पहुंचते हैं। उधर, नेरचौक मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. डीएस धीमान का कहना है कि रात और छुट्टी व 24 घंटे डाक्टरों को ऑल काल बुलाने की व्यवस्था की गई है। रात के समय भी मरीजों के लिए विशेषज्ञ डाक्टरों को ऑन कॉल बुलाया जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App