जल्द दूर हों लघु उद्योगों की दिक्कतें

By: Sep 21st, 2017 12:04 am

बीबीएन— औद्योगिक संघ लघु उद्योग भारती का एक प्रतिनिधिमंडल संगठन के अध्यक्ष संजय बतरा की अध्यक्षता में उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक उद्योग विभाग बद्दी रमेश चंद वर्मा से मिला। संगठन के अध्यक्ष ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की कई समस्याओं को उठाया। लघु उद्योग भारती के सदस्यों ने कहा कि तमाम औद्योगिक क्षेत्रों जैसे कि बद्दी, लोदीमाजरा, बरोटीवाला, ठाना व झाड़माजरी सहित दबनी व एचपी एसआईडीसी में साइन बोर्ड व दिशा सूचक बोर्ड लगवाए जाएं। स्ट्रीट लाइट की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।  सीनियर वाइस प्रेजिडेंट नेत्र प्रकाश कौशिक ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में सीवरेज व सफाई की व्यवस्था सुचारू बनाई जाए और उद्योगपतियों के लिए कोई हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए। एमएसएमई उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अलग से लघु उद्योगों के लिए इंडस्ट्रियल एरिया विकसित किया जाए। वित्त सचिव संजय आहुजा किसी बड़े इंजीनियरिंग उद्योग की स्थापना बद्दी में की जाए,ताकि छोटे उद्योगों को काम मिल सके।  महासचिव आलोक सिंह ने बद्दी बरोटीवाला व झाड़माजरी में मुद्रिका बस चलाने की मांग उठाई। इस बैठक में प्रदेश महामंत्री राजीव कंसल, प्रदेश सीनियर वाइस प्रेजिडेंट नेत्र प्रकाश कौशिक, बद्दी इकाई के प्रधान संजय बतरा, महासचिव आलोक सिंह, वित्त सचिव संजय आहुजा, तरसेम शर्मा, सुमित सिंगला, विशाल कश्यप, हंसराज, कुलवीर सिंह, कश्मीर सिंह, चेतन नागर व अनिल शारदा सहित लघु उद्योग भारती के कई सदस्यगण उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App