जाम सीमेंट को तोड़कर बनाए ब्लॉक

By: Sep 25th, 2017 12:05 am

संधोल —  मुख्यमंत्री यूं ही नहीं ठेकेदारों को जनता के सामने कोसते हैं। दरअसल इनकी लापरवाही ही सरकार को कटघरे में लाती है। संधोल सिंचाई उपमंडल के तहत सवा करोड़ की लागत से लसरणा पेयजल योजना का निर्माण कार्य, जो पिछले तीन वर्षों से चल रहा है, में भी भारी लापरवाही सामने आई है। जिसे देखकर यहां का हरनागरिक ठेकेदार को कोस रहा है। यहां खड्ड में बिछाई गई पाइप लाइन के बन रहे ब्लॉक को बारिश में खराब हो चुके  सीमेंट से ही बनाया जा रहा है। बारिश से सेट हो चुके सीमेंट को तोड़ फिर से इस्तेमाल में लाया जा रहा है। जो न जाने कब इन पाइप का साथ छोड़ देगा। दरअसल शुक्रवार को सुबह कार्य शुरू हुआ, तब ये सरकारी सीमेंट खड्ड में रख दिया। दर्जन भर बैग रखते ही बारिश शुरू हो गई और ये खुले में पड़ा सीमेंट पूरी तरह भीग गया। रविवार को धूप खिलते ही जब काम शुरू किया तो उसे तोड़-तोड़ कर इसी खड्ड से निकाली हुई बेकार बजरी में मिलाकर ये बलॉक बना दिए। इसी तरह करीब दो दर्जन सरकारी सीमेंट के बैग ठेकेदार खराब कर चुका हैं। हालांकि खड्ड में बिछाई गई इन पाइप को अतिरिक्त पकड़ की जरूरत होती है, लेकिन यहां सीमेंट कितना इन पाइप की सुरक्षा करेगा, यह तो आने वाला समय ही बताएगा। हालांकि इस कार्य को जून में पूरा होना था। आचार संहिता का समय भी नजदीक है, लेकिन अभी ठेकेदार ने इसे विभाग को पूरा करके ही नहीं दिया। वहीं पेयजल की किल्लत से परेशान आधा दर्जन गांव के बाशिंदे कब तक इसका लाभ ले पाएंगे, इसका जवाब न ठेकेदार के पास है और न ही विभाग के पास। इस बारे में अधिशाषी अभियंता यशपाल ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है, अगर ऐसा हुआ होगा तो इन्हें फिर से उसी ठेकेदार से बनवाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App