जूस पीकर तोड़ा अनशन

By: Sep 10th, 2017 12:05 am

चंबा  – पिछले छह दिनों से अन्न जल त्याग कर अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे अंशकालीन जलवाहक संघ के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर ने आश्वासन के बाद अपना अनशन तोड़ दिया है। स्कूल में ही खाना पीना त्याग कर आमरण अनशन पर बैठे संघ के प्रदेशाध्यक्ष की तबीयत बिगड़ने से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। शनिवार को उपायुक्त सुदेश मोख्टा ने अस्पातल में जूस पिला कर उनका अनशन तोड़वाया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी मांगो को प्रदेश सरकार व संबधित विभाग के उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है। सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में बैठकर इस मामले में बात की जाएगी। सरकार ने भी उनकी मांगो पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। जल्द ही उनकी मांगे पूरा किया जाएगा । गजेंद्र ठाकुर ने बताया कि जिला चंबा में 31 मार्च 2017 तक 250 जलवाहक कार्यकाल पूरा कर चुके है। परंतु इन जलवाहक को आज तक आईपीए, पशु पालन विभाग, शिक्षा स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग तकनीकी शिक्षा विभाग में नियमिती नहीं दी जा रही है। जब तक सरकार के आदेशों के अनुसार नियमितीकरण नहीं मिलता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। आश्वासन के बावजूद अगर उनकी मांगो व शर्तो को पूरा नहीं किया जाता है तो अगले सप्ताह फिर अनशन शुरू  किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App