जोगिंद्रनगर में 1.20 लाख ठगे

By: Sep 22nd, 2017 12:02 am

जिला में फर्जी सोलर लाइट का सामने आया तीसरा मामला

मंडी— जिला मंडी में फर्जी सोलर लाइट गिरोह सक्रिय है। ऐसा इसलिए क्योंकि तांदी के सावला गांव में सोलर लाइट लगाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आने के बाद सदर तहसील के बडवार में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। यह जिला में तीसरा मामला है। इनमें से दो मामलों में एफआईआर दर्ज हो चुकी है,, जबकि तीसरे मामले में तो जोगिंद्रनगर थाना में भी लोगों ने शिकायत की है। जोगिंद्रनगर में तो करीब 42 लोग ठगी का शिकार हुए हैं। खास बात यह है कि सभी मामलों में पंचायत प्रधानों के माध्यम से पूरे के पूरे गांव को ही निशाना बनाया जा रहा है। ऐसे में पूरी-पूरी संभावना कि मंडी जिला में सोलर लाइट गिरोह सक्रिय हो सकता है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना पद्धर में शिकायतकर्ता हरि सिंह पुत्र जीवा नंद निवासी बडवार  डाकघर सेगली तहसील सदर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि एक महीने पहले चार आदमी इनकी पंचायत सेगली में आए व अपने को फिलिप्स कंपनी के कर्मचारी बताया और कहा कि हम आपको सोलर लाइट उपलब्ध करवाएंगें। इस पर सेगली पचांयत के लोगों से 500-500 रुपए अग्रिम राशि ले गए। लोगों ने 60000 रुपए उन लोगों को दे दिए। एक सप्ताह बाद फिर वे लोग आए व 44000 रुपए फिर ले गए। कुछ दिनों के बाद पंचायत के लोगों ने कैनरा बैंक की शाखा मंडी में महेंद्र सिंह के खाते में 16000 रुपए जमा करवाए। जब कुछ दिनों बाद इनके दिए फोन नंबरों पर बात करनी चाही तो वे बंद पाए गए, मगर आज तक यह सोलर लाइट उपलब्ध न करवा सके। सेगली पंचायत के लोगों के साथ धोखा हुआ है। एसपी मंडी अशोक कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App