ट्रंप की दो टूक

By: Sep 22nd, 2017 12:02 am

(डा. राजन मल्होत्रा, पालमपुर)

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को पहली बार संबोधित किया, तो उसमें उन्होंने कई पहलुओं पर अपनी रणनीति जाहिर की। इस दौरान उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उत्तर कोरिया अगर मानता नहीं, तो उसे पूरी तरह तबाह कर देंगे। अतीत में झांककर देखें, तो किसी भी अमरीकी राष्ट्रपति ने इस तरह की धमकी नहीं दी है। इस लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति की इस चेतावनी को उत्तर कोरिया नजरअंदाज नहीं कर सकता। अमरीका पहले की नीति का अनुसरण करने वाले टं्रप की यह रणनीति काफी हद तक सही भी ठहराई जा सकती है। उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक ने अपनी मनमानी के चलते दुनिया भर की सुख-शांति के लिए असुरक्षा का माहौल बना रखा है। इसके लिए वह अब तक कई रासायनिक हथियारों का परीक्षण करवा चुके हैं। हैरानी यह कि इन हथियारों के निर्माण के लिए उसने तमाम अंतरराष्ट्रीय संधियों को दरकिनार किया है। खतरनाक हाइड्रोजन बम का परीक्षण इसका हालिया उदाहरण है। एक के बाद एक खतरनाक हथियारों का परीक्षण करके किम जोंग ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय में दहशत फैला रखी है। इतना ही नहीं, अहंकार से भरे इस मुट्ठी भर देश ने अमरीका को भी चुनौती दे डाली है। ऐसे में जरूरी हो गया था कि डोनल्ड ट्रंप उसे सख्त लहजे में सुधरने की हिदायत देते। भगवान भटके हुए किम जोंग को सद्बुद्धि दें!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App