ठियोग से दोबारा लड़ूंगी चुनाव

By: Sep 14th, 2017 12:05 am

ठियोग  —  कांग्रेस की वरिष्ठ नेता व ठियोग की स्थानीय विधायिका आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स ने कहा कि वो फिर से एक बार चुनाव लड़ेगी और चुनाव ठियोग से लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी वो पांच साल और जिम्मेदारियों को निभाने की क्षमता रखती हैं। ठियोग में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों द्वारा चुनाव को लेकर उनसे पूछे गए प्रश्न के जवाब में आईपीएच मंत्री ने ये सब बातें कही। उन्होंने कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। इसके लिए हिमाचल प्रभारी सुशील कुमार शिंदे ने भी साफतौर से स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पांच साल में कांग्रेस की सरकार ने इतने काम किए है कि जनता में सत्ता परिवर्तन जैसा कोई कारण नजर नहीं आता और कांग्रेस दोबारा से सत्ता में आएगी। विद्या स्टोक्स की इस चुनाव लड़ने की बात से ठियोग में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। बैठक में चर्चा हुई कि ठियोग के चुनाव को लेकर चर्चा हुई जिसमें विद्या स्टोक्स ने सभी कांग्रेसियों की भी राय ली और चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू करने को कहा। उन्होंने मतभेछ भुलाकर एकजुट होकर कार्य करने की सीख दी और कहा कि ठियोग कुमारसैन में यदि हम लोग एक होकर कार्य करेगे तो इसका लाभ होगा। विद्या स्टोक्स द्वारा चुनाव लड़ने की दोबारा से इच्छा जाहिर करने को लेकर ठियोग में माहौल राजनितिक रूप से गरमा गया है। जबकि पुराने रूष्ट कांग्रेसियों को जिस तरह से विद्या स्टोक्स ने एकजुटता का पाठ पढ़ाया है वो भी चर्चा क विषय बना हुआ है। क्योंकि राजेंद्र वर्मा व उनके सहयोगी पिछले काफी समय से नाराज चल रहे थे यहां तक कि पार्टी की हर गतिविधियों ये दूरी बनाए रखते थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App