डा. सुरेश इंडिया रेड के फिजियोथेरेपिस्ट

By: Sep 5th, 2017 12:05 am

हिमाचली डाक्टर दिलीप ट्रॉफी में बड़ी जिम्मेदारी निभाने को तैयार

newsधर्मशाला — खेल नगरी धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में बतौर स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपिस्ट डा. सुरेश राठौर का चयन इंडिया रेड टीम में हुआ है। वह भारतीय क्रिकेट कट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित दिलीप ट्रॉफी में सेवाएं देने वाले पहले हिमाचली होंगे। डा. सुरेश राठौर जिला मंडी के चौतड़ा से संबंध रखते है। डा. सुरेश इससे पहले विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के शिविरों में अपनी योगदान देकर कई सितारों को चोट से उभार चुके हैं। इतना ही नहीं , डा. सुरेश हिमाचल के खिलाडि़यों को खेल के मैदान में चोट से बचाव और उससे उभरने के टिप्स देकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं। डा. सुरेश समाज सेवा में भी आगे रहते हैं। वह अपने प्रशिक्षण प्राप्त करने के दौरान ही विभिन्न एनजीओ और दिव्यांग बच्चों के लिए निःशुल्क सहायता करते थे।

दो होनहार खेलेंगे नेशनल

चंबा — छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चंबा के सिमरनजीत सिंह और केवल कृष्ण दमखम दिखाएंगे। छह सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय किक बाक्सिंग प्रतियोगिता में सिमरनजीत सिह 65 किलोग्राम भार वर्ग और केवल कृष्ण 56 किलोग्राम भार वर्ग में उतरेंगे। ये खिलाड़ी मंगलवार को चंबा से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे। सिमरनजीत सिंह और केवल कृष्ण के कोच कुलदीप सिंह ने बताया कि सुंदरनगर में आयोजित हुई राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन पर इन होनहारों का चयन हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App