तीसरी बेटी के जन्म पर 21 हजार

By: Sep 14th, 2017 12:02 am

‘आपकी बेटी-हमारी बेटी’ योजना से मिलेगा किशोरियों को सम्मान

यमुनानगर —  सूचना एवं जन संपर्क विभाग की सूचीबद्ध पृथ्वी एंड भजन पार्टी ने रादौर ब्लाक के गांव कांजनू, अलाहर व रादौर में हरियाणा सरकार की नीतियों का लोकगीत के माध्यम से प्रचार किया। पृथ्वी एंड पार्टी के सदस्य गुलाब व जगदीश ने हरियाणा सरकार द्वारा कन्या भ्रूण हत्या को रोकने, ‘बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ’, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन,‘आपकी बेटी-हमारी बेटी’ आदि योजनाओं की विस्तार से जानकारी लोगों को प्रदान की। जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी स्वर्ण सिंह ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत से 22 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर पर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का शुभारंभ किया था। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या की बुराई को समाप्त करने के लिए हम सब को मिलकर समाज में जागरूकता लानी होगी जिससे लिंगानुपात संतुलित हो सके।  उन्होंने बताया कि आज हरियाणा राज्य ही एक ऐसा राज्य है जहां पर बुढापा पैशन, विधवा पैंशन, विकलांग पेंशन के सबसे ज्यादा आंकड़े हैं और सभी पेंशन धारकों को समय पर पेंशन मिलती है। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल के फ्लैगशीप कार्यक्रम बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के द्वारा  राज्य में एक बहुत बड़ा बदलाव आया है। आलम यह है कि ’आपकी बेटी-हमारी बेटी’ योजना के तहत अब तीसरी बेटी के जन्म पर भी 21 हजार रुपए की राशि दी जाती है। उन्होंने बताया कि इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कांजनू के सरपंच पवन कुमार, अलाहर के सरपंच गोपाल कृष्ण, व रादौर की पूर्व सरपंच रीना रानी रोहिला ने बहुत सरहाना करते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों द्वारा सरकार की नीतियों से लोग जागरूक होते हैं व इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर सूचना एवं जन संपर्क विभाग के खंड प्रचार कार्यकर्ता संदीप बत्तरा, गांव के लोग व अन्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App