तीसा का सकलोगा धंसने की कगार पर

By: Sep 13th, 2017 12:07 am

newsचंबा – तीसा उपमंडल की खुशनगरी पंचायत में भू-स्खलन से दरके सकलोगा गांव के लोगों को राते डर के साए में जागकर बितानी पड़ रही हैं। भू-स्खलन के दायरे ने रिहायशी क्षेत्र को चपेट में लेना आरंभ कर दिया है। अगर जल्द भू-स्खलन को रोकने के लिए प्रभावी कदम न उठाए गए, तो जान व माल के जोखिम को कम करने के लिए ग्रामीणों को पुश्तैनी मकान व जमीन छोड़कर पलायन करने को मजबूर होना पड़ेगा। यह खुलासा मंगलवार को सकलोगा गांव के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी सुदेश मोख्टा से मुलाकात के दौरान किया। उन्होंने भू-स्खलन को रोकने हेतु प्रोटेक्शन वर्क का प्राक्कलन भी डीसी को सौंपकर सकारात्मक कार्रवाई की मांग की है। वार्ड मेंबर लेखराज की अगवाई में ग्रामीण पवन कुमार, लाल चंद, प्रीतम, श्याम लाल, रावण व गोकुल ने ढांजू नाले के ऊपरी हिस्से पर बसे सकलोगा गांव की आबादी तकरीबन पांच सौ के करीब है। उन्होंने बताया कि गांव के निचले हिस्से में लगातार भू-स्खलन हो रहा है, जिसका दायरा आबादी वाले क्षेत्र से करीब पचास मीटर दूर रह गया है। भू-स्खलन के लगातार जारी रहने से ग्रामीण बुरी तरह सहम कर रह गए हैं। ऐसे में यहां कभी भी कोई अप्रिय घटना होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि जल्द प्रभावी कदम न उठाए जाने की सूरत में सकलोगा गांव का वजूद भी मिट सकता है। डीसी सुदेश मोख्टा ने ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल को स्थिति की जानकारी हासिल करने के जल्द सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App