…तो चुनावों का करेंगे बहिष्कार

By: Sep 25th, 2017 12:05 am

पालमपुर —  मांगें न माने जाने से बिफरे हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने आने वाले विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है सरकार के रवैये से नाराज अध्यापक व अन्य विभागों के कर्मचारी चुनावों का बहिष्कार करेंगे। पंचरुखी ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण कुमार व पालमपुर ब्लॉक अध्यक्ष ओंकार चंद ने कहा कि न तो कर्मचारी अपना वोट कास्ट करेंगे और न ही चुनावी ड्यूटियां देंगे, क्योंकि पिछले पांच सालों में कर्मचारियों की हर जायज मांग को दरकिनार किया गया है। कर्मचारियों को कोर्ट के आदेशों के बाद उनके हक नहीं दिए। संघ ने कहा कि कोर्ट ने आदेश दिए थे कि 2008 व 2009  की बैच वाइज व कमीशन की भर्तियों को नियुक्ति तिथि से नियमित माना जाए क्योंकि ठेके की प्रथा के आर एंड पी रूल्ज नवंबर, 2009 में राजपत्रित हुए तो फिर इससे पहले कर्मचारियों को ठेके पर कैसे रख लिया, परंतु ट्रिब्यूनल कोर्ट के फैसले को सरकार ने नहीं माना। यही नहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद नियुक्ति तिथि से सिक्योरिटी भी नही दी। ठेके पर रखे कर्मचारियों को अलग-अलग अंतरालों में नियमित किया गया जिससे भी समानता के अधिकार का हनन हुआ। किसी को सात साल बाद, किसी को छह साल बाद, किसी को पांच साल बाद और किसी को तीन साल बाद नियमित किया गया, जो कि संघ की नजर में घोर अन्याय है। एनपीएस एसोसिएशन स्टेट उपाध्यक्ष संजीव गुलेरिया, राकेश गौतम, मनजीत व्यास, चंद्रकांत, अजय शर्मा, दिनेश कुमार, अजय कलोत्रा, पुनीत शर्मा, गौरव सूद, ओम प्रकाश, मनोज मिश्रा, ब्रिज भूषण, अजय अवस्थी, चरणजीत सिंह संधू, दिनेश पठानिया शैलेंद्र सूद, करण ठाकुर, सुरेश जसवाल, कपिल अंगारिया, सुमीत कुमार, अनिल कुमार, अरविंद शर्मा, अभिनंदन कटोच, विनोद कुमार, लेख राज व अन्य ने मांगें न मानें जाने की स्थिति में चुनावों का बहिष्कार करने की बात कही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App