त्राल ग्रेनेड हमले में तीन की मौत

By: Sep 22nd, 2017 12:08 am

newsश्रीनगर— जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिला के त्राल में आतंकवादियों ने गुरुवार को राज्य के लोक निर्माण मंत्री नईम अख्तर के काफिले पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। हालांकि अख्तर तो बाल-बाल बच गए, जबकि इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा हमले में सात जवानों समेत 17 लोग घायल हो गए। हमले में मारे गए लोगों की पहचान इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की एमए की छात्रा किशोरी पिंकी कौर, गुलाम नबी और मोहम्मद इकबाल खान के रूप में की गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलवामा जिला के त्राल में कुछ अज्ञात आतंकवादियों ने श्री अख्तर के काफिले को निशाना बनाकर ग्रेनेड (हथगोला) से हमला कर दिया। ग्रेनेड का निशाना चूक जाने से वह भीड़भाड़ वाले इलाके में जा गिरा। ग्रेनेड के विस्फोट होने से एक पुलिसकर्मी समेत 17 से अधिक लोग घायल हो गए। श्री अख्तर राज्य में भारतीय जनता पार्टी और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के गठबंधन वाली सरकार के प्रवक्ता हैं। श्री अख्तर इस हमले में बाल-बाल बच गए। ग्रेनेड विस्फोट के बाद आतंकवादियों ने गोलीबारी भी की। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले की निंदा करते हुए श्री अख्तर के सुरक्षित बच निकलने पर संतुष्टि जाहिर की है।  राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसपी वैद्य ने त्राल में बस स्टैंड के पास श्री अख्तर के काफिले पर ग्रेनेड हमले की पुष्टि करते हुए इसे आतंकवादी हमला करार दिया है।  भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं जम्मू-कश्मीर के प्रभारी राम माधव ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।  सीआरपीएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर व्यापक पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App