दस सितंबर का इंतजार… डीएचडी के मंच पर छाने को डांसर तैयार

By: Sep 2nd, 2017 12:07 am

‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस’ के ऑडिशन को लेकर प्रतिभागियों में क्रेज, फोन पर ले रहे जानकारियां

newsकांगड़ा – ‘डांस हिमाचल डांस’ में ऑडिशन देने के लिए कांगड़ा के युवाओं में खासा उत्साह है। प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित ‘डांस हिमाचल डांस’ प्रतियोगिता का ऑडिशन कांगड़ा में दस सितंबर को होगा। हर रोज दूरभाष पर जानकारियां हासिल करने का सिलसिला लगातार जारी है। शिक्षण संस्थानों व अकादमियों के बच्चों में नृत्य प्रतियोगिता को लेकर काफी क्रेज है और वे बड़ी बेसब्री से दस सितंबर का इंतजार कर रहे हैं। पिछले साल विजेता न बनने वाले प्रतिभागियों की जहां चाहत इस साल की जरूरत है, तो इन प्रतिभागियों में ऑडिशन देने को लेकर रोमांच है। परिणामस्वरूप व डांस हिमाचल डांस प्रतिभागियों से संबंधित जानकारियां फोन पर प्राप्त कर रहे हैं। दीगर है ‘दिव्य हिमाचल’ के मंच से प्रतिभागियों को हमेशा कुछ सीखने का मौका मिला है। मुंबई की टेरेंस लुईस डांस अकादमी इस इवेंट के साथ जुड़ी है, तो जाहिर तौर पर प्रतिभागियों को यहां से अवश्य कुछ सीखने का मौका मिलेगा।  डीएचडी के विजेता अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त यह अकादमी चार माह का डांस प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान करती है। ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया गु्रप के डिप्टी डायरेक्टर इवेंट पंकज सूद ने बताया कि इस बार भी यह व्यवस्था कायम रहेगी। लिहाजा डीएचडी के विजेताओं को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त टेरेंस लुईस अकादमी मुंबई के माध्यम से टीवी रियलिटी शो में छा जाने का मौका भी मिल सकता है।

मुंबई की टेरेंस लुईस डांस अकादमी में डांस सीखने का मौका

जूनियर वर्ग में आठ से 16 वर्ष आयु

जूनियर वर्ग में आठ से 16 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं तथा सीनियर वर्ग में 17 से 35 वर्ग की आयु के लोग परफार्मेंस दे  सकते हैं। गु्रप डांस में चार से आठ प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं। ग्रुप डांस को चार मिनट तथा सोलो में दो मिनट का समय परफार्मेंस के लिए दिया गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App