दादी मां के नुस्खे

By: Sep 23rd, 2017 12:05 am

* रक्त को साफ  करने यानी रक्त शुद्धि के लिए शहद का सेवन करना चाहिए।

* शहद में विटामिन ए, बी, सी, आयरन, कैल्शियम, सोडियम, फास्फोरस, आयोडीन पाए जाते हैं। रोजाना शहद का सेवन शरीर में शक्ति, स्फूर्ति और ताजगी पैदाकर रोगों से लड़ने की शक्ति भी बढ़ाता है।

* कफ  एवं अस्थमा को शहद के इस्तेमाल से दूर किया जा सकता है। अदरक के रस में शहद मिलाकर देने से खांसी में आराम मिलता है।

* उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने में शहद कारगर है।

* दिल को मजबूत करने, हृदय को सुचारू  रूप से कार्य करने और हृदय संबंधी रोगों से बचने के लिए प्रतिदिन शहद खाना अच्छा रहता है।

* रोजाना शहद का सेवन करने से सेहत बनती है और शरीर ठीक रहता है। दिमागी कमजोरियां दूर होती हैं।

* शहद का सेवन झाइयां और मुंहासों को दूर कर चेहरे पर कांति लाता है। आप गुलाब जल, नींबू और शहद मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं।

* गर्मियों में रोजाना पानी के साथ शहद के सेवन से पेट हल्का रहता है।

* पके आम के रस में शहद मिलाकर लेने से पीलिया में लाभ मिलता है।

* चेहरे की खुश्की दूर करने के लिए शहद, मलाई और बेसन का उबटन लगाना चाहिए। इससे चेहरे पर चमक आएगी।

* शहद क्षतिग्रस्त त्वचा का उपचार करने में मददगार होता है। यह एग्जिमा, त्वचा की सूजन और अन्य त्वचा विकारों का भी प्रभावशाली तरीके से उपचार करता है।

* शहद के एंटीबैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबियल गुण कुछ बैक्टीरिया की वृद्धि को रोकते हैं

और इसलिए यह  घावों, कटे और जले  हुए स्थानों पर तथा खरोंच पर लगाया  जाता है।

Email : feature@divyahimachal.com

पाठकों से- अगर आपको कोई घरेलू स्वास्थ्य नुस्खा आता है, तो आप भी इस स्तंभ में शामिल हो जाइए। आपके नुस्खे हम नाम सहित प्रकाशित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App