देवियों के दर 50 हजार नतमस्तक

By: Sep 25th, 2017 12:05 am

नयनादेवी —  प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी में चल रहे शरदीय नवरात्र के चौथे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। नवरात्र के चौथे दिन शनिवार को करीब 25 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन  करके आशीर्वाद प्राप्त किया। नगर परिषद के अधिकारी प्रकाश चंद शर्मा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु हर पहलू पर नजर रखी जा रही है। दुकानदारों द्वारा आगे बढ़ाई गए दुकानों को पहले ही पीछे कर दिया गया है। सफाई पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उधर, डीएसपी अनिल शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में हर गतिविधि पर बराबर पुलिस  नजर रखे हुई है। मंदिर अधिकारी मदन लाल चंदेल ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालु सुबह दो बजे से लाइनों में लगकर मां के दर्शन कर रहे हैं तथा कर्मचारी अपनी ड्यूटी अच्छी तरह से निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि न्यास को तीसरे नवरात्र के तक 10,61,296 रुपए नकद, 13 ग्राम 500 मिलीग्राम सोना व दो किलो चांदी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App