देश के मुख्य डाकघरों में भी बनवा सकेंगे पासपोर्ट

By: Sep 26th, 2017 12:02 am

मुरादाबाद— लोगों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार आगामी एक वर्ष के दौरान देश के सभी मुख्य डाकघरों में पासपोर्ट कार्यालय खोलेगी। विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार देश के सभी मुख्य डाकघरों में पासपोर्ट कार्यालय खोलेगी। डाकघरों में पासपोर्ट कार्यालय खोले जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। इससे असुविधा और समय की बचत होगी। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद जैसे निर्यातक शहर के लिए यह योजना काफी लाभप्रद साबित होगी। श्री सिंह ने कहा कि निर्यात नगरी में पासपोर्ट बनवाने के लिए यहां के लोगों को बाहर जाना पड़ता है। डाकघरों में ही पासपोर्ट बनने की सुविधा होने पर निर्यातकों को काफी राहत मिलेगी। स्वदेशी जागरण मंच के एक कार्यक्रम में मुरादाबाद में पहुंचे विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन साल में समयबद्धता के साथ जनकल्याण के काम पूरे किए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App