दौलतपुर चौक के सपूत को सेना मेडल

By: Sep 25th, 2017 12:03 am

newsदौलतपुर चौक – नगर पंचायत दौलतपुर चौक के साथ लगते गांव रायपुर के वीर सपूत सिपाही राकेश कुमार ने अपने अदम्य साहस का परिचय दिया है। सिपाही राकेश कुमार ने अपनी जान की परवाह किए बगैर दो आतंकवादियों को मार गिराया, जिसके चलते उन्हें सेना मेडल प्राप्त हुआ है। राकेश को सेना मेडल मिलने के चलते क्षेत्र में खुशी की लहर है। 10 अगस्त, 1988 को जन्मे राकेश कुमार ने रायपुर गांव में ही प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरवाड़ी से 12वीं की शिक्षा उत्तीर्ण करने के बाद राकेश कुमार  22 जून, 2007 में डोगरा रेजिमेंट में सिपाही पद पर भर्ती हुए। अब 2017 में  सैन्य अवार्ड जीत कर राकेश कुमार ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि सात अप्रैल, 2016 को जम्मू-कश्मीर के शोपियां सेक्टर में एक घर में दो अंतंकवादियों के छिपे होने की सूचना सेना को मिली। सेना ने जब उस घर को घेर लिया तो राकेश कुमार ने अपनी जान की परवाह किए बिना दो आतंकवादियों को मार गिराया, जिसके लिए 26 जनवरी, 2017 को सेना द्वारा राकेश कुमार को सेना मेडल देने की अप्रूवल दी गई थी। अब 21 सितंबर, 2017 को ईस्टर्न कमांड कोलकाता में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान राकेश कुमार को सेना मेडल से नवाजा गया। राकेश कुमार इस समय असम के  कोकराजार में बतौर सिपाही के पद पर तैनात हैं।  राकेश कुमार की आठ माह की बेटी है। उधर, राकेश की मां चंचला देवी ने बेटे को मेडल मिलने पर खुशी व्यक्त की है। रायपुर ग्राम पंचायत प्रधान शक्ति राणा, उपप्रधान तरसेम सिम्मी ने राकेश कुमार द्वारा गांव का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App