धोनी पद्म भूषण को नॉमिनेट

By: Sep 21st, 2017 12:06 am

NEWSनई दिल्ली — भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने देश के तीसरे सर्वोच्च सम्मान पद्म भूषण के लिए नामित किया है। क्रिकेट के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए बीसीसीआई ने उनका नाम आगे किया है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष बोर्ड ने सिर्फ एक नाम पद्म पुरस्कार के लिए भेजा है। बोर्ड ने सर्वसहमति से भारतीय क्रिकेट के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक धोनी का नाम इस पुरस्कार के लिए चुना है। उन्होंने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी को नामित किए जाने में किसी को कोई शंका नहीं दी और सभी ने सहमति से यह निर्णय किया। धोनी की क्षमता और उनकी साख पर किसी ने कोई सवाल खड़े नहीं किए। धोनी ने भारत को वर्ष 2011 में विश्व चैंपियन बनाया था, साथ ही वर्ष 2007 में उन्होंने देश को टी-20 फार्मेट का विश्व चैंपियन भी बनाया था। उन्होंने अपने करियर में लगभग 10 हजार रन बनाए हैं और 90 टेस्ट मैच खेले है। उनसे बेहतर कोई हो ही नहीं सकता था।

वार्नर को कभी भी आउट कर सकता हूं

कोलकाता — भारत के युवा चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव का मानना है कि वह डेविड वार्नर को किसी भी समय आउट कर सकते हैं। कुलदीप ने बताया कि उन्हें लगता है कि आस्ट्रेलियाई उप-कप्तान उनका सामना करते हुए दबाव में रहते हैं। 22 वर्षीय कुलदीप ने वार्नर को इस साल के शुरू में धर्मशाला में अपने पदार्पण टेस्ट मैच के दौरान आउट किया था और चेन्नई में खेले गए पहले वनडे में भी वह इस आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को पैवेलियन भेजने में सफल रहे थे।

माही की फार्म विराट की वजह से

कोलकाता — भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदा शानदार फार्म के पीछे विराट कोहली की कप्तानी है। 45 वर्षीय गांगुली ने कहा कि दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज की मौजूदा फार्म की वजह कोहली का उनमें अडिग विश्वास है। गांगुली ने कहा कि यह कप्तान का भरोसा है और विराट को इसके लिए श्रेय मिलना चाहिए। उन्होंने धोनी में पूरा भरोसा जताया। कोहली ने धोनी को उनकी मर्जी के खेलने दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App