नई सरकार को देंगे भ्रष्टाचार के सबूत

By: Sep 22nd, 2017 12:01 am

परिवहन मजदूर संघ ने एचआरटीसी में धांधलियों को लेकर सरकार पर बोला हमला

बिलासपुर – दो माह बाद सत्ता में आने वाली सरकार से एचआरटीसी में हुई धांधलियों की तथ्य एवं सबूतों के साथ जांच करवाने का आग्रह किया जाएगा। निगम में गत पांच वर्षों से विभिन्न श्रेणियों की भर्तियों में जहां जमकर भ्रष्टाचार हुआ है, वहीं कंडक्टर भर्तियों को लेकर शिमला की अदालत के आदेश पर एफआईआर भी दर्ज हुई है, जिनमें एचआरटीसी के पांच अफसर नामजद हैं। ये शब्द हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने कहे। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में निगम में एसएएस के नौ पदों के लिए हुई चयन प्रक्रिया भी सवालों के घेरे में है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी में एसएएस क्लास-टू की चयन प्रक्रिया में चहेतों को छूट जाने के कारण एचआरटीसी प्रबंधन द्वारा वित्त विभाग से पदों को भरने की जो अनुमति मांगी गई थी, उसे प्रधान सचिव वित्त ने ठुकरा दिया था। इसके बावजूद परिवहन मंत्री की अध्यक्षता में निगम के निदेशक मंडल की बैठक में पद भरने की अनुमति प्रदान कर दी गई। श्री ठाकुर ने कहा कि एसएएस के नौ पदों को विज्ञापन में पब्लिक सर्विस कमीशन से भरा जाना दर्शाया गया था, जबकि निगम प्रबंधन ने भ्रम फैलाने के लिए सिर्फ पब्लिक सर्विस कमीशन के भवन का हाल ही परीक्षा आयोजित करवाने को किराए पर लिया और चहेतों को भर्ती करने के लिए रिजल्ट खुद बनाया। बाद में रिजल्ट भी उन्हीं का निकाला गया, जो चयनित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि एसएएस पद की इस सीधी भर्ती में नियमानुसार एचआरटीसी के नियमित कर्मचारी का नियमानुसार पांच साल का अनुभव होना चाहिए था, जिसमें केवल चेहतों भर्ती करने के लिए रातों-रात ही बदलाव कर मात्र एक वर्ष का अनुभव कर दिया गया। शंकर सिंह ठाकुर ने कहा कि निगम का यह भ्रष्टाचार सरकार के पतन का प्रमुख कारण बनेगा।

आरक्षण रोस्टर किया दरकिनार

शंकर ठाकुर ने कहा कि एसएएस भर्ती के लिए विज्ञापन से लेकर चयन प्रक्रिया तक निगम के मुख्य कार्यालय का जो डिलिंग असिस्टेंट इस मामले को डील कर रहा था, वह खुद परीक्षा अभ्यार्थी भी था और जुगाड़ से वह भी चयनित होने में सफल हो गया। इस चयन परीक्षा में आरक्षण रोस्टर को पूरी तरह दर किनार किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App