नन्हे वैज्ञानिकों ने किया दंग

By: Sep 9th, 2017 12:05 am

नाहन —  उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा जिला सिरमौर द्वारा जिला में उपमंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे बाल विज्ञान कांग्रेस का सराहां उपमंडल का तीन दिवसीय बाल विज्ञान कांग्रेस मेला शुक्रवार को संपन्न हो गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि राजकीय महाविद्यालय सराहां के प्राचार्य प्रवीन कुमार उपस्थित हुए। इस अवसर पर उन्होंने नन्हे वैज्ञानिकों से जीवन में विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान किया। तीन दिवसीय बाल विज्ञान कांग्रेस उपमंडल राजगढ़ के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए विज्ञान पर्यवेक्षक सिरमौर शालू परमार ने बताया कि इस दौरान आयोजित एक्टीविटी कॉर्नर में सेकेंडरी वर्ग में सराहां विद्यालय के सात्विक भारद्वाज ने प्रथम स्थान, जबकि राजगढ़ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की मनीषा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ शहरी वर्ग में एसवीएन स्कूल सराहां की ओमिषा पंवार प्रथम व डीएवी सराहां की सक्षमा शर्मा द्वितीय स्थान पर रही। सीनियर रूरल में हाई स्कूल छोगटाली के अंकित पहले स्थान पर तथा देवल टिकरी के साहिल दूसरे स्थान पर रहे। कनिष्ठ शहरी क्षेत्र में राजगढ़ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के अखिल प्रथम तथा एसवीएन स्कूल सराहां की याशिका दूसरे स्थान पर रही। जूनियर ग्रामीण वर्ग के एक्टीविटी कॉर्नर में हाई स्कूल धरोटी की पूजा शर्मा पहले तथा छोगटाली की सलोनी दूसरे स्थान पर रही। विज्ञान मॉडल में भनोग वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के नितिश कुमार पहले स्थान पर, एसवीएन सराहां की रितिका अत्री दूसरे स्थान पर, जबकि राजगढ़ रावमा पाठशाला की सोनल ठाकुर तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा मैथ ओलंपियाड में सीनियर सेकेंडरी वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां के वाशु रघुवंशी पहले, नैनाटिक्कर स्कूल की नेहा दूसरे तथा राजगढ़ के राहुल शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग के इसी श्रेणी में हाई स्कूल धरोटी के पंकज, नारग के संचित व एसवीएन सराहां की आस्था क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। मैथेमिटिक्स ओलंपियाड के जूनियर वर्ग में हाब्बन की निहारिका पहले, छोगटाली के प्रियांशु दूसरे तथा कोटला मांगन की स्मृद्धि तीसरे स्थान पर रही। विज्ञान पर्यवेक्षक शालू परमार ने बताया कि क्विज कंपीटीशन में सीनियर सेकेंडरी वर्ग में राजगढ़ स्कूल के साहिल व मनोज, नारग के सोहेल व काजल तथा सराहां के प्रणव व दीक्षिता अत्री, सीनियर अर्बन में यामिनी व कृति एसवीएन राजगढ़, डीपीएस राजगढ़ के तरूषी व आरती, जबकि सराहां की प्राचिका व प्रीतिका क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर रूरल में गौरव व अजय शर्मा प्रथम, खुशी व नैना दूसरे, जबकि वंशिका व प्रगति शर्मा तीसरे स्थान पर रही। जूनियर अर्बन में आदित्य व सिद्धार्थ, अंकिता व निवांशी, सानवी व साहिल, जूनियर रूरल में अमन व नितिका शर्मा, मनीष व श्रुति, नितिका व सृष्टि क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर पर्यवेक्षक शालू परमार ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वह जिला स्तर पर होने वाली बाल विज्ञान कांग्रेस की प्रतियोगिता के लिए अभी से तैयारियां करें, ताकि छात्र अपने-अपने स्कूलों का नाम रोशन कर सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App