नया सेल सीजन

By: Sep 24th, 2017 12:12 am

newsत्याग और तपस्या के पर्व नवरात्र को भी बाजार ने अब सस्ते में बहुत कुछ समेट लेने का अवसर बना डाला है। विभिन्न ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों में अधिक से अधिक ग्राहकों को रिझाने की जबरदस्त होड़ मची हुई है।  देश की जानी मानी ई-कामर्स कंपनियों ने लुभावनी सेल पेश की है। पेटीएम मॉल, एमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे दिग्गज ई-कामर्स वेंचर कस्टमर्स के लिए न सिर्फ डिस्काउंट लेकर आए हैं, बल्कि कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर भी लाए हैं। पेटीएम पर 20 से 23 सितंबर तक, फ्लिपकार्ट पर 20 से 24 सितंबर तक, एमेजॉन पर 21 सितंबर से 24 सितंबर तक इसी तरह की सेल चलेगी। पेटीएम पर ‘मेरा कैशबैक सेल’ लगी है। पेटीएम ई-कामर्स प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाली पेटीएम ने 20 से 23 सितंबर तक चार दिनों के लिए ‘मेरा कैशबैक सेल’ की घोषणा की है। यह प्लेटफॉर्म हर रोज 25 फोन खरीददारों को 100 प्रतिशत कैशबैक देगा और 200 ग्राहक प्रति दिन 100 ग्राम पेटीएम गोल्ड पाएंगे। कंपनी इन चार दिनों की अवधि में 50 लाख से अधिक नए यूजर्स की उम्मीद कर रही है। इसके तहत ग्राहकों को 501 करोड़ रुपए के सुनिश्चित कैशबैक मिलेंगे। फ्लिपकार्ट पर ‘दि बिग बिलियन डेज’ सेल चली है। जब सभी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां कमर कस चुकी हैं, तो त्योहारी मौसम को भुनाने में एमेजॉन भी पीछे नहीं है। फ्लिपकार्ट ने 20 सितंबर से अपने पांच दिवसीय ‘दि बिग बिलियन डेज’ की शुरुआत कर दी है। इस बार मोबाइल, लैपटॉप, कैमरे और टीवी की बिक्री के लिए जबरदस्त ऑफर दे रही है, वहीं एसबीआई के डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों को शॉपिंग के वक्त इनके इस्तेमाल करने पर 10 फीसदी डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। कुछ खास प्रॉडक्ट्स पर बिड ऐंड विन का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। एमेजॉन ने भी ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ के तहत विशेष रूप से अपने ‘प्राइम’ ग्राहकों के लिए 20 सितंबर से 24 सितंबर तक के लिए सेल शुरू कर दी। अमेजन इंडिया स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप, कपड़े और स्टेशनरी उत्पाद समेत कई कैटिगरीज में ऑफर की पेशकश कर रही है। बेशक बाजार का अपना एक खास महत्त्व है, लेकिन नवरात्र सरीखे पावन त्योहार भी जिस तरह से इसकी चपेट में आने लगे हैं, उससे आने वाले वक्त में हर वस्तु के साथ उपभोगवादी आयाम जुड़ जाएं, इसमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App