नशे से दूर रहें अध्यापक

By: Sep 22nd, 2017 12:01 am

केंद्रीय मंत्री गहलोत ने प्रशिक्षु अध्यापकों से किया आह्वान 

धर्मशाला— केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने धर्मशाला में चल रहे विभागों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की है। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के रीजनल रिसोर्स ट्रेनिंग सेंटर का दौरा कर तपोवन में व्यवस्थाएं जांचीं। इस दौरान उन्होंने सेंटर में पाए जाने वाली खामियों को दूर करने के निर्देश भी जारी किए। इस दौरान मंत्री ने गुंजन संस्था के कम्युनिटी रेडियो सेंटर का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बीएड कालेज धर्मशाला के छात्रों से विशेष बातचीत की। भविष्य के शिक्षकों को उन्होंने समाज में फैल रही नशे की बीमारी को दूर करने के लिए संकल्प लेकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।   इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने धर्मशाला शहर के बुद्धिजीवियों के वरिष्ठ नागरिकों से भी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में सुझावों पर विचार-विमर्श किया। इसके साथ ही उन्होंने समस्याओं को भी गौर से सुना, जिसमें हिमाचल प्रदेश में नशा निवारण केंद्र न होने को लेकर उन्होंने चिंता जताई और जल्द ही सरकार की तरफ से उचित मदद उपलब्ध करवाने की बात कही। इस मौके पर गुंजन संस्था के डायरेक्टर संदीप परमार, रैम्पस के डीसी रैणा, जिंदाबाद जिंदगी संस्था के कुलदीप और श्रेष्ठा, जन चेतना संस्था के अध्यक्ष डा. एमएल शर्मा, चंद्र रेखा डढ़वाल, पीयूष गुलेरिया सहित अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी भी विशेष रूप से मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App