नाणा की बुझी प्यास…पंचरुखी में स्टेशन मास्टर ने संभाली कमान

By: Sep 9th, 2017 12:05 am

‘दिव्य हिमाचल’ ने उठाया था पंचायत का मुद्दा, हरकत में आया विभाग

जवाली  —  प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ में  आठ सितंबर को ‘नाणा पंचायत में पानी को मचा हाहाकार’ नामक शीर्षक से प्रकाशित समाचार का उस समय असर देखने को मिला, जब समाचार के प्रकाशित होते ही विभागीय कर्मियों ने पांच दिन से प्यासे नाणा पंचायत के बाशिंदों को पानी की सप्लाई मुहैया करवाई। नाणा पंचायत के गांवों में पिछले करीब पांच दिनों से पानी की सप्लाई नहीं आ रही थी और पंचायतवासी इसके बारे में मौखिक रूप से कई बार फीटर सहित अन्य कर्मियों को अवगत करवा चुके थे, लेकिन मात्र आश्वासन ही दिए जा रहे थे। पंचायत के अंतर्गत स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में पानी की काफी ज्यादा समस्या थी। पानी की बूंद-बूंद के लिए हर कोई मोहताज होकर रह गया था। आखिरकार इस समस्या के बारे में ‘दिव्य हिमाचल’ को अवगत करवाया और ‘दिव्य हिमाचल’ ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया, जिस पर विभाग ने त्वरित एक्शन लेते हुए खराबी को दुरुस्त करवाया और पानी की सप्लाई को नियमित करवाया और पांच दिनों के बाद नाणा पंचायत के लोगों को पानी मिल ही गया। ग्राम पंचायत नाणा की प्रधान कमलेश कुमारी, किशन सिंह, बंसी लाल, पवन कुमार, केवल सिंह, मदन लाल, राय सिंह, धर्म सिंह, कर्म सिंह, सत्या देवी व अशोक कुमार इत्यादि ने इस समस्या को हल करवाने के लिए प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’का आभार प्रकट किया है और कहा कि दिव्य हिमाचल समाचार पत्र ही एकमात्र हिमाचलवासियों का पसंदीदा समाचार पत्र है।

दिव्य हिमाचल में खबर छपते ही रेलवे विभाग ने नियुक्त किया कर्मचारी

पंचरुखी —  पंचरुखी रेलवे स्टेशन पर पठानकोट की ओर जाने वाली सुबह 7:20 बजे  की  ट्रेन के लिए टिकट न मिलने पर यात्री बिना टिकट यात्रा करने को मजबूर थे। लोग कई दिनों तक इसी तरह यात्रा को मजबूर थे। इस समस्या को जब ‘दिव्य  हिमाचल’ ने मजबूरी में फ्री सफर करने को मजबूर शीर्षक पर मामले को प्रमुखता से उठाया, तो विभाग हरकत में आया। विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त स्टेशन पर अन्य कर्मचारी नियुक्त कर दिया। अब यहां सबुह ट्रेन  टिकट मिलना शुरू हो गया। बताते चलें कि पंचरुखी स्टेशन से सबुह की ट्रेन में यात्रा करने वालों को यहां टिकट नहीं मिलता था। वजह थी  टिकट  खिड़की व कार्यालय खुलता नहीं था। लोग खिड़की की ओर टकटकी लगाए रखते थे, लेकिन ट्रेन आती और चली जाती,  पर टिकट खिड़की बंद ही रहती। यह सिलसिला काफी समय से चला हुआ था, जिसके चलते रेल विभाग को चुना लग रहा था, तो  यहां से 30 से 40 यात्री भी जुर्माने के डर के साए में सफर कर रहे थे। साथ ही पंचरुखी स्टेशन कम आमदनी वाला स्टेशन बनने की संभावना बनी हुई थी, जिससे ‘दिव्य हिमाचल’ ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया, तो विभाग हरकत में आया और कार्रवाई करते हुए उक्त स्टेशन मास्टर को नियुक्त किया गया और टिकट खिड़की खुल गई। टिकट मिलने शुरू हो गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App