नादौन में स्ट्रीट लाइट वितरण योजना शुरू

By: Sep 14th, 2017 12:05 am

नादौन  — केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय की ओर से पब्लिक सेक्टर कंपनियों की कोरपोरेट सोशल रिसपोंसीबिलिटी के तहत प्रदेश की तर्ज पर सोलर स्ट्रीट लाइट तथा डस्टबिन बांटने की योजना का शुभारंभ नादौन में हो गया है। इस योजना का शुभारंभ करते हुए नादौन के विधायक विजय अग्निहोत्री ने कहा कि इस योजना से लोगों को काफी लाभ होगा। नादौन के साहित्यिक सदन में आरंभ हुई इस योजना के बारे में उन्होंने बताया कि नादौन की जिन पंचायतों में इनकी आवश्यकता होगी उन पंचायतों में इस योजना के तहत उपलब्ध करवाई गई सोलर लाइटें तथा डस्टबिन बांटे जाएंगे। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ विभिन्न पंचायतों में पहुंचाया जाएगा। इसके लिए प्रथम चरण में 250 सोलर लाइटें तथा एक हजार डस्टबिन बांटे जाएंगे। इस अवसर पर पवन शर्मा, अनुज शर्मा, डा. नरेश, तरुण कपिल, विजय कुमार, सुरेंद्र छिंदा, संदीप भाटिया, संजीव सेठी, रमेश कुमार, श्याम सोनी, रविंदर कौशल तथा रफीक पोसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App