नारा लेखन में पंकज ने मारी बाजी

By: Sep 26th, 2017 12:05 am

शाहपुर-रैत – द्रोणाचार्य शिक्षा स्नातोकत्तर महाविद्यालय रैत में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी शाहपुर के द्वारा मतदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत संभाषण का आयोजन किया गया।  एसडीएम शाहपुर जगन ठाकुर ने विद्यार्थियों में मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमें अपने मत का सदुपयोग करना चाहिए तथा दूसरों को भी प्रोत्साहित करना करना चाहिए। विद्यार्थियों में ज्ञान, कौशल और उचित दृष्टिकोण जैसे मुख्य तीन गुण होने चाहिएं। तभी हम समाज में सुधार कर सकते हैं तथा देश का उचित विकास कर सकते हैं। नारा लेखन प्रतियोगिता में पंकज विवेकानंद सदन, अपूर्वा कलाम सदन व रजनीश विवेकानंद सदन स्मृति ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में दीपिका कलाम सदन, नेहा टैगोर सदन व अमित टैगोर सदन ने  क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग में सीमा विवेकानंद सदन ने पहला,  हिमानी राधाकृष्णन सदन ने दूसरा, प्रवीण कलाम सदन व आरती विवेकानंद सदन ने  तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रैत बाजार तक रैली भी निकाली। इस अवसर पर राजिंद्र कुमार नायब तहसीलदार, तहसील दरीणी जीएस पठानिया प्रबंध निदेशक बीएस पठानिया तथा प्रवक्ता वर्ग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App