निडर न्याय को सलाम

By: Sep 27th, 2017 12:05 am

(मनवीर चंद कटोच, भवारना, पालमपुर )

गुरमीत मामले में न्यायाधीश जगदीप सिंह का ऐतिहासिक फैसला देखकर बेहद प्रसन्नता हुई। इस फैसले से मालूम पड़ता है कि आज भी देश में कई ऐसे निडर व काबिल अधिकारी-कर्मचारी हैं, जो लोकतंत्र की मूल भावना को जीवंत बनाए रखने में सक्षम व प्रयासरत हैं। ऐसे फैसलों से जनता में न्यायपालिका के प्रति लोगों का विश्वास गहरा होता है। दूसरी तरफ उन साध्वियों को भी साधुवाद, जो ऐसे शातिर के खिलाफ अंत तक लड़ती रहीं। वर्तमान में पैसे व सत्ता का नशा लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। ऐसे में गुरमीत जैसे अपराधियों और अरबपतियों के लिए किसी को भी खरीदना कोई मुश्किल कार्य नहीं था। अब तक देश के कितने ही पाखंडी बाबाओं का पर्दाफाश हो चुका है और आज वे सलाखों के पीछे अपने कुकर्मों का फल भोग रहे हैं। यहां हैरानी इस बात की कि इस सबके बावजूद ऐसे फर्जी बाबाओं का कारोबार दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। एक वह भी समय था, जब देश के ऋषि-मुनि व साधु-संत आश्रमों और गुफाओं में दूर रहा करते थे। कठिन तपस्या और साधना के बल पर वे जीवन को सद्गति देने वाला ज्ञान अर्जित करते थे और उसके बाद वे समाज के दूसरे लोगों को भी उस ज्ञान से लाभान्वित करते थे। आज कहानी इसके बिलकुल उलट है। बाबाओं के आज बीच शहर में ऐसे आलीशान बंगलानुमा आश्रम हैं कि सरकारी दफ्तर या कारपोरेट हाउस की शान भी उनके आगे फीकी पड़ जाए। सादगी या ज्ञान से इनका दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं होता। भांति-भांति के तिकड़म भिड़ाने में माहिर ये कथित बाबे जनता को कब अपनी साजिश का हिस्सा बनाकर काबू में कर लेते हैं, इसका कोई पता ही नहीं चलता। ऐसे में अब जनता को इनकी शातिराना फितरत से वाकिफ होना पड़ेगा। साथ ही सरकारी एजेंसियों को भी इन पर कड़ी नजर रखनी होगी, ताकि कल को कोई दूसरा गुरमीत समाज व शासन-प्रशासन के लिए खतरा न बन सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App