निबंध-पेंटिंग्स में छाई सिरमौर की बेटियां

By: Sep 27th, 2017 12:01 am

शिमला —पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय की ओर से आयोजित स्वच्छ संकल्प से स्वच्छ सिद्धि  प्रतियोगिता में प्रदेश से दो छात्राओं ने तीसरा स्थान हासिल किया है। दोनों ही छात्राएं सिरमौर जिला से हैं। इस प्रतियोगिता के तहत कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में कक्षा छठीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए निबंध लेखन और पेंटिंग्स प्रतियोगिताएं करवाई गई थीं। इन प्रतियोगिताओं में निबंध लेखन में जो कक्षा छठीं से 8वीं तक करवाई गई, उसमें गवर्नमेंट मिडल स्कूल धमांदर ब्लॉक राजगढ़ जिला सिरमौर की छात्रा प्रिया सोनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा वरिष्ठ वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोलार ब्लॉक माजरा जिला सिरमौर की छात्रा काजल ने निबंध लेखन की प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इन दोनों छात्राओं को तीसरा स्थान पाने पर 50-50 हजार रुपए राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। राष्ट्रीय स्तर पर हुई प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने यह स्थान पाया है। इन विजेता छात्राओं को दो अक्तूबर को स्वच्छ भारत दिवस पर दिल्ली विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। सर्व शिक्षा अभियान की मीडिया अधिकारी कुसम शर्मा ने यह जानकारी दी की। बहरहाल इस प्रतियोगिता में सिरमौर जिला की दो बेटियों ने प्रदेश का नाम चमकाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App