नेपाल में दभोटा के बलदेव की धाक

By: Sep 26th, 2017 12:05 am

इन्विटेशन इंटरनेशनल टूअर विजेता भारतीय कबड्डी टीम के लिए दिखाया दम

NEWSबीबीएन, नालागढ़— नेपाल में इन्विटेशन इंटरनेशनल टूअर कबड्डी हिमाचल के कबड्डी खिलाड़ी बलदेव सिंह का शानदार प्रदर्शन रहा। नालागढ़ उपमंडल के दभोटा निवासी बलदेव सिंह ने भारतीय कबड्डी टीम की ओर से खेलते हुए 11 टैक्कल प्वाइंट हासिल किए। नेपाल के काठमांडू में आयोजित इस टूर्नामेंट में भारत का फाइनल मुकाबला नेपाल के साथ हुआ, जिसमें भारतीय टीम ने 59-21 के अंतर से नेपाल की टीम को हराकर जीत हासिल की। सोमवार को बलदेव के घर लौटने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान कामगार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन बाबा हरदीप सिंह ने बलदेव सिंह को 31 हजार रुपए नगद प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की। इस मौके पर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार ब्रांटा, महासचिव रत्न लाल ठाकुर, कोषाध्यक्ष जय चौहान, शशि कौशल, जितेंद्र राणा, जगतार मोहम्मद, नरेश घई, भूषण कुमार, अशोक कुमार, यशपाल सिंह, मनजीत सिंह, शंकुतला देवी, रतन कोच, जगदीप सिंह, लाडी, प्रकाश चौधरी, तलविंद्र सिंह, कुलविंद्र सिंह, अमरीक सिंह, अवतार सिंह, मोहन, राजिंद्र पाल सिंह, सुरमुख व छोटू राम आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App