नेशनल ताइक्वांडो में हिमाचल को तीन मेडल

By: Sep 21st, 2017 12:05 am

श्रीनगर में पुलिस विभाग के कमल किशोर ने जीता सोना, सोलन के प्रणव-नेहा को कांस्य

NEWSशिमला — श्रीनगर में हुई ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में हिमाचल की टीम ने एक गोल्ड समेत तीन पदक अपने नाम किए। पुलिस विभाग के जवान कमल किशोर ने प्रतियोगिता में दमदार खेल दिखाते हुए सीनियर वर्ग (अंडर-40) ताइक्वांडो पूमसे में स्वर्ण पदक प्रदेश की झोली में डाला। वहीं, सोलन के प्रणव शर्मा ने सब-जूनियर अंडर-23 में और सोलन जिला की ही नेहा ठाकुर ने अंडर-37 कैडेट्स कैटेगरी में कांस्य पदक दिलाया। यह पहला मौका है, जब नेशनल सीनियर कैटेगरी के व्यक्तिगत ताइक्वांडो पूमसे में प्रदेश के लिए किसी ने सोना जीता हो। इससे पहले सीनियर नेशनल चैंपियनशिप गुवाहटी-2012 में कमल किशोर कांस्य पदक भी जीत चुके हैं। बुधवार सुबह शिमला पहुंची टीम का जोरदार स्वागत हुआ। इस मौके पर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सूद, तकनीकी निदेशक लक्ष्मी मुथलियार, कोचों व खिलाडि़यों ने विजेताओं को बधाई दी है।

12 बने ब्लैक बेल्ट

नेशनल में शानदार प्रदर्शन के साथ प्रदेश के 12 खिलाडि़यों को वर्ल्ड ताइक्वांडो हैड क्वार्टर साउथ कोरिया की ओर से ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डॉन की डिग्री प्रदान की गई। बुधवार इन खिलाडि़यों को विशेष अतिथि विनोद कुमार ने ब्लैक बेल्ट सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह देकर  सम्मानित किया गया। नए ब्लैक बेल्ट खिलाडि़यों में संजना शर्मा, तनवी टांगरी, रूप लाल, आर्यंत कागरा, कार्तिकेय शर्मा, विश्वास कुमार सिंह, जतिंद्र सिंह, कमल कुमार, मेहुल शर्मा, राजवीर सिंह कंवर, संजीव कुमार और धीमान गौड़ शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App