नोटबंदी थीम पर मां दुर्गा के पंडाल

By: Sep 21st, 2017 12:05 am

newsकोलकाता— इस साल पश्चिम बंगाल में लगभग दो समुदायों द्वारा दुर्गा पूजा में नोटबंदी को बतौर थीम चुना गया है। पूर्वी कोलकाता के बेलीघाटा क्षेत्र में मित्र संघ की पूजा में इस थीम को स्थान दिया गया, जिसमें आयोजकों द्वारा प्रतिबंधित करंसी नोटों को दर्शाने के लिए 30 हजार से ज्यादा प्रतिरूप छापे गए हैं। मित्र संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार नेमानी ने कहा कि मित्र संघ के पूजा पंडाल में एक पैसों का पेड़ दर्शाया गया है, जिसमें प्रतिबंधित 500 रुपए और 1000 रुपए के करंसी नोट उसकी पत्तियों के तौर पर लगे होंगे। इसके इतर पेड़ की बगल में लोगों की तस्वीरों को असहाय अवस्था में दिखाया जाएगा, जैसे नोट किसी काम के नहीं हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पैसा बचाने के लिए मां दुर्गा की मूर्ति के पास पारंपरिक कटोरा रखा गया और एक रोते हुए इनसान के चेहरे के जरिए नोटबंदी के दौरान लोगों की स्थितियों को दर्शाया गया है। नेमानी ने कहा कि नोटबंदी, हर वर्ग के लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी। लोगों के पास पैसा था, लेकिन अचानक यह कागज का टुकड़ा बन गया। लोगों के खातों में पैसा था, लेकिन वे उसे निकाल नहीं सकते थे। इसके इतर उन्होंने बताया कि नोटबंदी को बतौर थीम इस्तेमाल करने का विचार उनके मन में नोटबंदी के दौरान आम लोगों की दिक्कतों के याद करते हुए आया। दुर्गा पूजा लोगों का त्योहार है तो हमने सोचा कि क्यों न इसे एक थीम के रूप में इस्तेमाल किया जाए। उत्तरी 24 परगना जिला में एक और पूजा समिति द्वारा पंडाल में नोटबंदी की थीम को दर्शाने के लिए एक एटीएम के प्रतिरूप का इस्तेमाल किया है, जिसमें पैसा नहीं है। वहीं पंडाल के दूसरी ओर एक अन्य मशीन में 500 रुपए और 2000 रुपए के नए नोट हैं। पूजा के आयोजक ने बताया कि हम दर्शाना चाहते हैं कि कैसे लोगों के सामने अचानक आर्थिक तंगी की स्थिति खड़ी हो गई और लोगों को पैसा निकालने के लिए घंटों तक कतारों में खड़ा रहना पड़ा। पंडाल में लगी लाइट्स भी नोटबंदी के दौरान की स्थितियों को दर्शाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App