पंडोगा खड्ड का तटीकरण करे सरकार

By: Sep 25th, 2017 12:05 am

हरोली  —  हरोली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पंडोगा में सहायक खड्ड का तटीकरण मुक्कमल न होने के कारण बरसात में पानी अनियत्रिंत होकर लोगों की उपजाऊ भूमि को तबाह कर रहा है। तटीकरण न होने के कारण शनिवार को भी एक युवक भी इस खड्ड को पार करते हुए पानी के तेज बहाव में बहकर मौत का ग्रास बन गया। तटीकरण न होने के कारण पंडोगा के ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। पंडोगा निवासी लेखराज खन्ना, जगपाल राणा, बलबीर कुमार इत्यादि ने बताया कि पंडोगा में सरकार ने विकास कार्योंं को लेकर कोई खास तरजीह नहीं दी। उन्होंने बताया कि पंडोगा में स्वां की सहायक खड्ड पंडोगा के तटीकरण कार्य को लेकर भी कोई विशेष कार्य नहीं किया गया है, जिसके चलते खड्ड का पानी अनियंत्रित होकर लोगों के घरों में घुस रहा है, वहीं उपजाऊ भूमि को भी रेत में तबदील कर रहा है। उन्होंने कहा कि पंडोगा में विकास कार्यों को लेकर हमेशा भेदभाव ही हुआ है। खड्ड का तटीकरण न होने के चलते आने-जाने वाले राहगीर खड्ड में आने वाली बाढ़ में बह रहे हैं, वहीं पंडोगा में चट्टानों से काटी हुई मिट्टी भी लोगों के घरों में घुस रही है व उपजाऊ भूमि को भी दलदल में तबदील कर रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने सरकार को दो टूक चेतावनी दी है कि अगर चुनावों से पहले पंडोगा खड्ड का तटीकरण व पंडोगा में बह रही मिट्टी की समस्या का हल न किया गया, तो चुनावों में इसका माकूल जवाब दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App