पाइरेटिड फिल्में देखने वाले सावधान

By: Sep 21st, 2017 12:04 am

अगर आप भी गैरकानूनी तरीके से इंटरनेट पर फिल्में टीवी शोज और स्पोर्ट्स देखने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए। साइबर सिक्योरिटी के एक्सपर्ट्स ने बताया है कि ऐसा करने आपके लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाइरेसी करने वाले लोग अपनी वेबसाइट्स पर साइबर क्रिमिनल्स से पैसे लेकर मैलवेयर डालने की परमिशन दे रहे हैं। इसके बदले में साइबर क्रिमिनल्स इन वेबसाइट्स के सहारे लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। बता दें कि इन मैलवेयर का इस्तेमाल करके साइबर क्रिमिनल्स आपके कम्प्यूटर को टार्गेट कर सकते हैं, जिसके जरिए आपकी गोपनीय सूचनाएं जैसे- बैंक डीटेल्स, पासवर्ड, फोटोज आदि चुरा सकते हैं और इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। भारत में ज्यादातर लोगों ने गेम ऑफ थ्रोन्स के लेटेस्ट सीजन को गैरकानूनी रूप से ही इंटरनेट पर देखा। इसी को देखते हुए कई शोज और स्पोर्ट्स की गैरकानूनी लाइव स्ट्रीमिंग रोकने की कोशिश की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App