पालमपुर-ऊना में रेलवे ने हटाए अवैध कब्जे

By: Sep 22nd, 2017 12:04 am

ठाकरद्वारा में 11 भवन मिट्टी में मिलाए, ऊना में कुष्ठाश्रम-दो स्कूल छुड़वाए

NEWSमारंडा, ऊना— गुरुवार को रेलवे में अवैध कब्जों को हटाने का अभियान शुरू किया । जिला ऊना व कांगड़ा के पालमपुर में विभाग ने कई अवैध कब्जे हटाए। जानकारी अनुसार पालमपुर में 11 भवनों को गिरा दिया गया । पालमपुर में ठाकुरद्वारा में  गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ  रेलवे की भूमि पर बने  11 अवैध कब्जों को गिरा दिया गया ।  हाई कोर्ट के  आदेश पर एसडीएम पालमपुर बलवान चंद  मंढोत्रा तथा तहसीलदार मित्रदेव की देख रेख में  गुरुवार सुबह इन अवैध कब्जों पर पीला पंजा चला।  वहीं, जिला ऊना में अनाधिकृत रूप से बने पांच धार्मिक स्थलों, दो स्कूल भवन,एक कुष्ठाश्रम, एक गोशाला व अन्य अनाधिकृत रूप से काबिज स्ट्रक्चरों को गिराने की कार्रवाई अंजाम दी गई। देर शाम तक प्रशासन की कार्रवाई जारी थी। वहीं, पीरनिगाह मार्ग पर एक मंदिर को तोड़े जाने की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में महिलाओं सहित लोग एकत्रित हो गए तथा मंदिर परिसर के बाहर भजन-र्कीतन करने बैठ गए। लोगों ने मंदिर को तोड़ने के निर्णय को बदलने की गुहार लगाई। वही,मलाहत गांव में हनुमान मंदिर रेलवे भूमि की जद में आने से बच गया,जबकि इसी परिसर में निर्मित गोशाला को हटा दिया गया। सबसे पहले  बडैहर गांव में एक धार्मिक परिसर में बने अवैध भवन को गिराया। हालांकि इसमें मंदिर को कोई नुकसान नही पहुंचाया गया है, जो कि रेलवे की जमीन से बाहर स्थित है। इसके बाद रेलवे क्रॉसिंग के समीप बनाए गए धार्मिक स्थल पर भी पीले पंजे का कहर बरसा और इसके सारे भवन को तोड़ दिया गया। मलाहत के श्री हनुमान मंदिर तक जब प्रशासन का काफिला पहुंचा तो ग्रामीणों ने मंदिर न तोड़ने की गुहार प्रशासन से की। काफी समय तक दोनों पक्षों में वाद-विवाद चलता रहा, जिसके बाद जब राजस्व विभाग ने जमीन की पैमाइश करवाई तो मंदिर का आधा हिस्सा, जिसमें गोशाला बनी थी, रेलवे की भूमि पर आया, जिसे गिरा दिया गया। ऊना मुख्यालय के वार्ड चार में स्थित कुष्ठाश्रम ऊना के सारे भवन को भी खाली करवा दिया गया। कुष्ठाश्रम परिसर में एक मंदिर व प्रवासी बच्चों के लिए स्कूल भी चल रहा था,जिन्हे खाली करवा दिया गया।   इस पूरे अभियान में एसडीएम ऊना पृथीपाल सिंह,डीएसपी हैडक्वार्टर कुलबिंद्र सिंह राणा,रेलवे विभाग के अधिकारी कुलदीप सिंह,एडीईएन सरहिंद, एडीईएन राजपुरा, एसएसई रेलपथ रोपड़, एसएससी कारज रोपड़ के अधिकारियों सहित 100 से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम शामिल थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App