पुलिस कर्मी के खिलाफ दर्ज करें हत्या का केस

By: Sep 13th, 2017 12:04 am

NEWSबीबीएन— नालागढ़ एटीएम लूट मामले में पुलिस की गोली का शिकार बने मंडी निवासी युवक के परिजनों ने गोली चलाने वाले पुलिस कर्मी के खिलाफ  हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। एसपी ने परिजनों की मांग पर नालागढ़ थाना पुलिस को इस मामले में कानूनी राय लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बताते चलें कि पहली सितंबर की रात हुए इस प्रकरण को लेकर मृतक कमलंकात के परिजन शुरू से ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते आ रहे हैं। इसी कड़ी में मृतक के पिता मित्रदेव ने मंगलवार को बद्दी में एसपी से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंप कर गोली चलाने वाले पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान परिजनों ने मृतक कमलकांत को बेकसूर बताते हुए पूरे मामले में पुलिस द्वारा की गई जांच पर भी सवाल उठाए है।  मित्रदेव ने कहा कि उन्हें दो सितंबर को सूचना मिली थी कि उनका बेटा कमलकांत उर्फ सागर दुर्घटना का शिकार हो गया है, जब हम नालागढ़ पहुंचे तो पता चला कि उनके बेटे की मौत पुलिस   फायरिंग से हुई है। बहरहाल अब मृतक के परिजनों ने फायरिंग में शामिल पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है। यहां उल्लेखनीय है कि पहली सितंबर की रात को नालागढ़ के चौकीवाला स्थित एचडीएफसी की एटीएम को लूटने का प्रयास किया गया था , आल्टो कार में सवार होकर आए पांच लुटेरों ने एटीएम को उखाड़ लिया था लेकिन उसे ले जाने में नाकाम रहे। इसी बीच ढेरोवाल बैरियर पर उनकी पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई और इस दौरान पुलिस फायरिंग में कार सवार एक युवक कमलकांत उर्फ सागर निवासी मंडी की मौके पर ही मौत हो गई थी , जबकि एक अन्य घायल हो गया और तीन लुटेरे भागने में कामयाब रहे। जिनमें से एक को पुलिस दबोच चुकी है, दो अन्य को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।  वहीं, नालागढ़ एटीएम लूट मामले में पुलिस के हत्थे चढे़ मंडी निवासी सुनील व इसी मामले में आरोपी व फिलवक्त अस्पताल में उपचाराधीन कमलेश से चोरी के एक मामले को लेकर मंडी व औट पुलिस की टीम ने नालागढ़ आकर पूछताछ की है। डीएसपी नालागढ़ डा. साहिल ंअरोड़ा ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मंडी पुलिस टीम चोरी के एक मामले की छानबीन के लिए मंगलवार को नालागढ़ पहुंची है और एटीएम लूट में शामिल सभी पांच आरोपियों से चोरी के मामले में शामिल होने की जानकारी दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App