पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ने जाना बिनौला का दर्द

By: Sep 13th, 2017 12:05 am

बिलासपुर — पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ने मंगलवार को विस्तारक योजना के तहत बिनौला पंचायत के जमरनी कंडेला, कंडेला व री गांवों में बैठकें कीं तथा केंद्र सरकार की योजनाओं की विस्तृत रूप में लोगों को जानकारी दी। इन महत्त्वपूर्ण योजनाओं को अपनाने के लिए प्रेरित किया तथा स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना। लोगों ने बताया कि नोग से बिनौला वाया कंडेला संपर्क मार्ग पिछले पांच साल से अधूरा पड़ा है सिर्फ डेढ़ किलोमीटर बनने के बाद पिछले पांच साल से कंडेला के पास रुका पड़ा है। लोगों ने बताया कि अली खड्ड पर पैदल पुल का शिलान्यास विधायक ने कुछ दिन  पहले किया, लेकिन उसके बाद अभी तक कुछ नहीं किया। लोगों ने बताया कि यहां की प्रमुख समस्या सड़क की है। श्री चंदेल ने कहा कि विधायक को यहां की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं। जो सड़कें बनी हैं, उनकी हालत ही खराब है, नई सड़कें बनना तो दूर की बात है। उपरोक्त कार्यक्रम में जिला कार्यकारिणी सदस्य चेत राम वर्मा, मंडल कार्यकारिणी सदस्य प्रेम लाल, ग्राम केंद्र प्रमुख संजीव डोगरा, एससी मोर्चा के महामंत्री अनिल कौंडल व योगराज आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App