…पैसे दो वरना बना देंगे आतंकवादी

By: Sep 21st, 2017 12:10 am

मंडी के सांबल में फर्जी डीएसपी-इंस्पेक्टर ने धमकाए दो प्रवासी मजदूर

newsमंडी— पुलिस कुछ करे या न करे, लेकिन पुलिस के नाम पर उसे बदनाम करने वाले उन्हें मिल ही जाते हैं। ऐसे ही सनसनीखेज एक मामले में फर्जी डीएसपी और इंस्पेक्टर ने दो प्रवासी मजूदरों से पैसों की मांग कर डाली। यही नहीं, पैसे न देने की सूरत में दोनों ने प्रवासी मजूदरों को आतंकवादी तक घोषित करने की चेतावनी भी दे दी, जिसके बाद घबराए दो प्रवासी मजदूरों ने अपने आधार कार्ड संग चार हजार रुपए फर्जी डीएसपी व इंस्पेक्टर को थमा दिए। गनीमत यह रही कि दोनों ही फर्जी पुलिस अधिकारी इसके तुरंत बाद पुलिस द्वारा पकडे़ गए, जिसके बाद मंडी पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कार्य शुरू कर दिया है। पकडे़ गए फर्जी पुलिस अधिकारियों में डीएसपी बनने वाले की पहचान सफाई कर्मचारी तरुण कुमार पुत्र सुंदर सिंह निवासी सांबल और इंस्पेक्टर बनने वाले की पहचान लेखराज पुत्र हीरा सिंह निवासी छिपणु के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार आईआईटी में एक ठेकेदार के पास वायरिंग का काम करने वाला पंकज कुमार पुत्र फूल चंद निवासी टीटरो सहारनपुर तीन साथियों के साथ मंगलवार रात घर जा रहा था। बस न मिलने के कारण चारों रात को पैदल ही मंड के लिए चल पडे़। इसी बीच साढ़े ग्यारह बजे सांबल पहुंचने पर फर्जी पुलिस अधिकारी बन बैठे दो लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया। पहचान पत्र दिखाने की मांग पर चारों ने अपने आधार कार्ड बैग से निकाल उन्हें दे दिए। इसके बाद दोनों ने मजदूरों को धमकाना शुरू कर दिया कि उन्हें एंट्री फीस के 1000-1000 रुपए देने होंगे। अगर पैसे नहीं दिए तो तुम्हारे नकली आधारकार्ड बना तुम्हें आतंकवादी घोषित कर देंगे। मजदूरों ने चुपचाप दोनों को 4000 रुपए थमा दिए और मंडी की तरफ वापस आ गए, लेकिन फर्जी डीएसपी बना तरुण भी मजदूरों का पीछा करते-करते रात साढ़े तीन बजे मंडी बस स्टैंड पहुंच गया। इसी बीच मजदूरों ने इस बात की खबर स्थानीय पुलिस कर्मियों को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने फर्जी अधिकारी को दबोच लिया।

आरोपी गिरफ्तार, चार हजार भी वसूले

सदर थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध फर्जी पद व पहचान बताने तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मजदूरों से लिए गए 4000 रुपए भी वसूल कर लिए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App