बगढ़ार-छनुई मार्ग की नींव

By: Sep 14th, 2017 12:05 am

बनीखेत –  प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया ने बुधवार को साढ़े तीन किलोमीटर लंबी बगढ़ार- छनुईं मार्ग के निर्माण कार्य की विधिवत तरीके से भूमि पूजन की रस्म अदा की। इस मार्ग के निर्माण कार्य पर दो करोड 38 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। तदोपरांत कुलदीप सिंह पठानिया ने कनियाडा-धनेरा से दो किलोमीटर लंबे संर्पक मार्ग की आधारशिला भी रखी। इस सड़क के निर्माण कार्य पर अनुमानित 57 लाख 66 हजार रुपए खर्च होंगे। कुलदीप सिंह पठानिया ने बुधवार को स्तरोन्नत मिडिल स्कूल खुईं का भी लोकार्पण किया। हाल ही में सरकार ने प्राथमिक पाठशाला खुईं को स्तरोन्नत कर मिडल का दर्जा प्रदान किया है। कुलदीप सिंह पठानिया ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि शीघ्र ही क्षेत्र के शेष गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को आदेश दिए कि क्षेत्र की धार से रगड़ और संधारा सड़क को शीघ्र जीप योग्य बनाया जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को यातायात की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि नैनीखड्ड से खैरी तक सड़क मार्ग को डबल लेन बनाने के लिए विश्व बैंक फेस टू परियोजना में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भटियात क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक सड़कों के निर्माण कार्य आरंभ हो चुके हैं कुछ सड़कों के कार्य पूर्ण भी हो चुके हैं। शेष बचे सड़कों के कार्य को शीघ्र पूरा करने के संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर ब्लाक समिति अध्यक्ष सुरेश शर्मा, पूर्व विधायक गंधर्व सिंह अधिशासी अभियंता लोनिवि जगतार सिंह ठाकुर व अधिशाषी अभियंता विद्युत बोर्ड दीपक वर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा कई गणमान्य लोग और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे। गौरतलब है कि नैनीखड्ड से खैरी तक सड़क मार्ग को डबल लेन बनाने के लिए विश्व बैंक फेस टू परियोजना में शामिल किया जाएगा ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App