बबखाल पुल की डीपीआर तक नहीं

By: Sep 25th, 2017 12:05 am

झंडूता —  लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को बैंक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। इसके मद्देनजर जगह-जगह बैंकों की शाखाएं खोली जा रही हैं। इसका उद्देश्य यह है कि गांवों के लोगों को बैंकिंग सेवाओं के लिए दूर न जाना पड़े। अनुराग शनिवार शाम झंडूता विधानसभा क्षेत्र के कलोल में हिमाचल ग्रामीण बैंक की शाखा के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कई उपभोक्ताओं को एटीएम कार्ड भी वितरित किए। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल एवं गतिशील नेतृत्व में पूरा देश चहुंमुखी विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। केंद्र सरकार ने हिमाचल के लिए दर्जनों एनएच और फोरलेन मंजूर किए हैं। झंडूता विधानसभा क्षेत्र में तलाई-थापना, बड़सर-तलाई-बरठीं-भगेड़तथा भड़ोलीकलां, झंडूता-पनौल एनएच मंजूर किए गए हैं। बबखाल-थापना एनएच के बीच गोबिंदसागर पर बबखाल पुल का निर्माण भी होगा, जिससे झंडूता और नयनादेवी क्षेत्र सीधे आपस में जुड़ जाएंगे। बेहद महत्त्वपूर्ण होने के बावजूद प्रदेश सरकार इसकी डीपीआर तैयार नहीं कर रही है। भाजपा के सत्ता में आने पर इसका काम शुरू किया जाएगा। इससे पहले जनसभा को झंडूता के विधायक रिखीराम कौंडल ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के भेदभावपूर्ण रवैये की वजह से झंडूता विधानसभा क्षेत्र न केवल विकास की दृष्टि से पिछड़ गया है, बल्कि लोगों की बिजली, पानी व सड़क जैसी समस्याओं का समाधान भी नहीं हो रहा है। कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष सतीश चावला ने बैंक की योजनाआें के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मरोतन में भी बैंक की शाखा खोलने की योजना है। पंचायत का प्रस्ताव मिलने के एक, डेढ़ माह के भीतर इसे शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर बैंक की क्षेत्रीय प्रबंधक कांता देकटा, कलोल शाखा प्रबंधक अजय, झंडूता भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष मन्हास, महासचिव दिनेश चंदेल व उपाध्यक्ष रसम सिंह चंदेल समेत कई लोग मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App