बलोल-चंदरोंट स्कीम जनता की

By: Sep 25th, 2017 12:05 am

 नगरोटा बगवां — नगरोटा बगवां के नजदीक 61 मील में पांच करोड़ से निर्मित हिमाचल पथ परिवहन निगम की कार्यशाला का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश शहरी परिवहन व बस अड्डा प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण द्वारा 70 लाख से बनाई जाने वाली निरीक्षण कुटीर नगरोटा शिलान्यास किया। इससे पूर्व बाली ने बलोल-चंदरोट में 75 लाख रुपए से बनी जल उठाऊ पेयजल  योजना का लोकार्पण किया। बाली ने सेराथाना में दस लाख रुपए से निर्मित आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर का उद्घाटन किया तथा सेराथाना में ही 65 लाख रुपए से बने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सेराथाना के डीजल मेकेनिक कार्यशाला तथा कैंटीन भवन का लोकार्पण किया। परिवहन मंत्री ने मलां 12 लाख रुपए से बने स्वास्थ्य उपकेंद्रों का शुभारंभ किया तथा भूनेहड़ में स्वास्थ्य उपकेंद्र का शुभारंभ किया। उन्होंने भूनेहड़ स्वास्थ्य उपकेंद्र के भवन की प्रथम मंजिल के निर्माण के लिए 3.50 लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके उपरांत बाली ने ग्राम पंचायत पठियार में छह लाख रुपए से निर्मित लाला महिंद्र पाल सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। परिवहन मंत्री ने पठियार के टीका सुकेहड़ में दो लाख रुपए की लागत से तथा आईपीएच विभाग के सौजन्य से दस लाख रुपए की लागत से पुनर्निर्मित नेताजी सुभाष पार्क का लोकार्पण किया। बाली ने 69 लाख रुपए से बने कुफरी-पटियालकर के बीच दरूं खड्ड पर बने पुल का उद्घाटन किया। परिवहन मंत्री ने दो लाख 50 हजार रुपए से निर्मित गांधी ग्राउंड के नजदीक स्थित रविदास भवन का लोकार्पण किया। इसके बाद बाली ने चार करोड़ रुपए से बनने वाले ग्रामीण आजीविका केंद्र नगरोटा बगवां का शिलान्यास किया। इसके उपरांत बाली ने पांच लाख रुपए से निर्मित वैद्य तिडू राम चौधरी मेमोरियल भवन का उद्घाटन किया तथा खरट में 30 लाख रुपए से बने अंबेदकर भवन का उद्घाटन किया। परिवहन मंत्री ने 45 लाख से निर्मित नगरोटा-कबाड़ी में इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App