बिलासपुर ने चूमी हाकी की ट्रॉफी

By: Sep 14th, 2017 12:05 am

बिलासपुर —  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र में चल रही लड़कों की जिला स्तरीय अंडर-19 मेजर गेम्स का समापन बुधवार उच्च शिक्षा उपनिदेशक अमर सिंह की अध्यक्षता में हुआ। प्रतियोगिता में जिला भर के 16 स्कूलों 298 खिलाडि़यों ने भाग लिया। हाकी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर विजेता बना, जबकि बंदला स्कूल उपविजेता रहा। फुटबाल में बिलासपुर व घुमारवीं, हैंडबाल मोरसिंघी व मरहाणा, बास्केटबाल में मरहाणा व बिलासपुर, बॉक्सिंग में नाल्टी व कोठी तथा जूडो में पंजगाईं व कपाहड़ा क्रमशःप्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। इस दौरान स्थानीय स्कूल के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विजेता व उपविजेता रही टीमों को मुख्यातिथि ने ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि अमर सिंह ने पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इससे पहले एडीपीईओ धर्मपाल बधान ने तीन दिनों तक चली खेलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  स्कूल प्रधानाचार्य राकेश कुमारी शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूली गतिविधियों के बारे में बताया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान विक्रम, डीपीई के प्रधान अनिल कुमार, पार्षद नइम मोहम्मद, नंदलाल राही, कन्या स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव भारद्वाज, भारतभूषण चब्बा, विकास पुंडीर, अनूप शर्मा व कुलदीप चंदेल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App