भाजपा ही चढ़ाएगी पहाड़ पर ट्रेन

By: Sep 25th, 2017 12:05 am

ऊना —  पहाड़ पर विकास की रेल चढ़ाने के लिए केंद्र व प्रदेश में भाजपा रूपी सरकारों के डबल इंजन की जरूरत है। विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता हिमाचल में भी भाजपा को सत्ता में लाकर पहाड़ी सूबे में विकास की ट्रेन की सरपट दौड़ को सुनिश्चित करेगी। यह बात परिधिगृह ऊना में पत्रकारवार्ता के दौरान पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के सत्ता में आने के बाद रेलवे व स्वां तटीकरण के कार्य को गति दी जाएगी तथा सभी रुके हुए विकास कार्यों को शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा जब-जब प्रदेश में सत्ता में आई, विकास को गति दी गई। उन्होंने कहा कि रेलवे विस्तार, स्वां नदी तटीकरण जैसे मसलों को उन्होंने उस समय पहली बार उठाया जब कोई इसके फलीभूत होने की कल्पना भी नहीं करता था। प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि उनके सांसद कार्यकाल के दौरान ही ऊना में ट्रेन 1991 में पहुंची थी। 1998 में सुरेश चंदेल के सांसद काल में रेल चुरुडू़ पहुंची, वहीं उसके बाद अनुराग ठाकुर के कार्यकाल में दौलतपुर चौक तक रेल ट्रैक बिछ पाया है। ऊना जिला के एक कौने से लेकर दूसरे कौन तक ब्रॉडगेज रेल लाइन पहुंच गई है तथा ऊना प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन पाया है, जिसका पूरा क्षेत्र रेलवे के तहत आ रहा है। प्रो. धूमल ने कहा कि ऊना-हमीरपुर रेल लाइन को भी केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है, जिस पर 2850 करोड़ रुपए खर्च होंगे। भानुपल्ली-बरमाणा-मंडी-कुल्लू-मनाली-लेह लाइन पर भी काम शुरू हुआ है, वहीं मोदी सरकार ने पठानकोट-जोगिंद्रनगर-मंडी नेरोगेज रेल लाइन को ब्रॉडगेज में बदलने की भी मंजूरी दी है। बद्दी-चंडीगढ़ रेल ट्रैक को स्वीकृति मिली है। हरियाणा सरकार ने तो अपने राज्य में इसके लिए भूमि अधिग्रहण कार्य को भी पूरा कर लिया है, लेकिन हिमाचल सरकार इस दिशा में कुछ नहीं कर पाई है। स्वां तटीकरण का मसला भी सबसे पहले उन्होंने संसद में उठाया था। स्वां तटीकरण से पूरे प्रदेश की तस्वीर बदलेगी तथा ऊना जिला प्रदेश को खाद्यान आपूर्ति के लिए सक्षम होगा, वहीं कृषि, बागबानी, मत्स्य व पुष्प उत्पादन में भी बढ़ोतरी होने से ऊना के किसान व बागबान लाभान्वित होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App