मनाली में सफाई की सीख

By: Sep 25th, 2017 12:05 am

मनाली —  नगर परिषद मनाली ने स्वच्छता अभियान चलाकर शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नप मनाली ने अभियान के दूसरे दिन आई बैक्स चौक और बस स्टैंड के आसपास सफाई अभियान चलाया और लोगों को साफ-सफाई के प्रति प्रेरित किया। नगर परिषद मनाली अपनी ओर से शहर को साफ-सुथरा रखने का बेहतर प्रयास कर रही है, लेकिन शहरवासियों की सहभागिता सुनिश्चित करने को नप मनाली ने इस अभियान द्वारा स्वच्छता का संदेश दिया। एसडीएम मनाली एचआर बैरवा ने सभी सामाजिक संगठनों से आग्रह किया कि वे शहर को साफ-सुथरा रखने में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दें।  नगर परिषद मनाली की अध्यक्ष शबनम तनवर और उपाध्यक्ष जोगिंद्र पाल ने कहा कि नप मनाली अपनी ओर से शहर को साफ रख रही है। नप कर्मी प्रतिदिन शहर की गंदगी को समेटने में अपना योगदान दे रहे हैं। वार्ड पार्षद सुनीता शर्मा और नीना ठाकुर ने कहा कि वे अपने-अपने वार्ड में स्वच्छता अभियान चला रहे हैं। साथ ही साथ लोगों को भी सफाई को लेकर जागरूक कर रहे हैं,ताकि हमारा समाज स्वच्छ हो और बीमारियों से बचा रहे और मनाली की सुंदरता भी बरकरार रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App